उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक अलर्ट ! बारावफात के जुलूस पर आज बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, देखें रूट चार्ट - barawafat traffic diversion kanpur - BARAWAFAT TRAFFIC DIVERSION KANPUR

कानपुर में बारावफात के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Diversion in Kanpur) में बदलाव किया गया है. इसके चलते शहर के कई रूट पर यातायात परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा जुलूस के मद्देनजर कई प्रमुख चौराहों पर फोर्स लगाई है.

कानपुर में  ट्रैफिक अलर्ट !
कानपुर में ट्रैफिक अलर्ट ! (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 9:07 AM IST

कानपुर : बारावफात के जुलूस के चलते कानपुर शहर में यातायात विभाग के द्वारा 16 सितंबर को ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. यातायात विभाग के द्वारा शहर के कई प्रमुख चौराहों व मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था को लागू किया गया है. सोमवार दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था जुलूस के खत्म होने तक जारी रहेगी. लोगों को किसी तरह की समस्या न हो सके. इसको लेकर कई प्रमुख चौराहों पर फोर्स भी लगाई गई है. ऐसे में आप जब आप घर से निकलें तो डायवर्जन को जरूर फॉलो करें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


जाने किन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • घंटाघर से मूलगंज की तरफ जाने वाले वाहन कोपरगंज या एक्सप्रेस वे रोड से होते हुए जाएंगे.
  • बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन कोतवाली नहीं जाएगा. ऐसे वाहन उर्सला कट से यू-टर्न लेकर जाएंगे.
  • उर्सला कट से वाहन परेड की तरफ नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन यू टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • कोतवाली चौराहा से परेड की और वाहन नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए जाएंगे.
  • परेड से कोई भी वाहन सद्भावना चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे.
  • एमजी कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहन परेड चौराहा की तरफ से नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन म्योर मिल चौराहे से बाएं मूड बड़ा चौराहा को जाएंगे.
  • फूलबाग से वाहन संगम लाल तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन बिराना रोड होकर जाएंगे.
  • पनचक्की चौराहे की ओर से फूलबाग की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन झाड़ी बाबा पड़ाव होते हुए जाएंगे.
  • कमला टावर से वाहन संगम लाल तिहारी की ओर नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन संगम लाल तिराहा से बिराना रोड होते हुए जाएंगे.
  • नयागंज चौकी से बिराना रोड को फूल बाग आने वाले वाहन नयागंज चौकी से आगे नहीं जा सकेंगे.
  • मूलगंज चौराहा से कोई भी वाहन नई सड़क से सद्भावना की तरफ नहीं जा सकेंगे.
  • जरीब चौकी से आने वाला ट्रैफिक भन्नानापुरवा से बाय अजमेरी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन भन्नानापुरवा से डिप्टी पड़ा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • जरीब चौकी की ओर से आने वाला यातायात चंडिका देवी मंदिर से बाय मुड़कर हलीम कॉलेज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन डिप्टी पड़ाव होते हुए या अन्य मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • अफीम कोठी की ओर से आने वाला यातायात डिप्टी पड़ाव से आगे टिकुनियापुरवा चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसा यातायात डिप्टी पड़ाव से बाय मुड़कर सीसामऊ पी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • डिप्टी पड़ाव की ओर से आने वाला यातायात बांस मंडी तिराहा से बाय मुड़कर लालता प्रसाद दरियावादी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसा यातायात बांसमंडी तिराहा से आगे चाचा नेहरू होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • विजयनगर दादा नगर से आने वाले मध्य भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहे की ओर से नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन फजलगंज से जरीब चौकी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मस्वानपुर चौराहा से कल्याणपुर की ओर जाने वाले मध्यम भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा की ओर से नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मस्वानपुर चौराहा से बाय मुड़कर जीटी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • शारदा नगर क्रॉसिंग जीटी रोड में कोई माध्यम भारी वाहन नामक व्यक्ति चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन शारदा नगर क्रॉसिंग से आगे गोल चार होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि बारावफात के जुलूस को देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन को लागू किया गया है. जिससे आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो सके. उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. जिससे जाम की स्थिति न बन सके.

यह भी पढ़ें : मेरठ-दिल्ली रूट पर 16 और 17 सितंबर को डायवर्जन, गणेश मूर्ति विसर्जन के चलते ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान - TRAFFIC DIVERSION IN MEERUT

यह भी पढ़ें : लखनऊ में जाम से बचना है तो अगले 6 दिन इन रास्तों से न गुजरें, ट्रैफिक डाइवर्जन लागू - Traffic diversion in Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details