मसूरी: मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट मुख्य रोड पर टाइल्स लगाए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है, जिसको लेकर मसूरी के लोगों ने मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में मसूरी के गांधी चौक पर मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है. इस मौके पर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाइल्स ना लगाने की मांग के साथ-साथ मुख्य सड़क पर मलबा और गड्ढों को ठीक करने की मांग की है. वहीं, मांग पूरी न होने पर मुख्यमंत्री आवास तक मसूरी से पैदल कूच करने के साथ-साथ घेराव की चेतावनी दी है.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम देकर मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पर टाइल्स लगाए जाने का प्रस्ताव है. वहीं, काम के लिए मसूरी के पर्यटन सीजन के दौरान 2 महीने के लिए मार्ग को बंद रखने की भी योजना है, जिसका मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मसूरी सीवरेज परियोजना और मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत मसूरी की सड़कों को खोदा गया था. जिससे पूर्व में पर्यटन सीजन पूरी तरीके से प्रभावित हुआ और मसूरी के स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा.