डीग.जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव चक सितारा से कामां के नौनेरा जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शुक्रवार को पलट गई. सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे 15 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल और आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल युवक मनीष बघेल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कुम्हेर के गांव चक सितारा से करीब 30 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कामां के गांव नौनेरा में एक मृत्युभोज में शामिल होने जा रहे थे. गांव सैंत के पास सड़क पर ट्रैक्टर के सामने अचानक गाय आ गई. ड्राइवर ने जैसे ही गाय को बचाने का प्रयास किया, ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गए. ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे लोग नीचे दब गए. लोगों में चीखपुकार मच गई. शोर सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और ट्रॉली के नीचे से घायलों को बाहर निकाला.