राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 15 लोग घायल - tractor trolley overturned in deeg - TRACTOR TROLLEY OVERTURNED IN DEEG

डीग जिले में सड़क पर विचरण करती गायों को बचाने के चलते शुक्रवार को ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में 15 लोग घायल हो गए.

Injured admitted in  hospital
डीग के कुम्हेर अस्पताल में भर्ती घायल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 7:22 PM IST

डीग.जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव चक सितारा से कामां के नौनेरा जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शुक्रवार को पलट गई. सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे 15 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल और आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल युवक मनीष बघेल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कुम्हेर के गांव चक सितारा से करीब 30 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कामां के गांव नौनेरा में एक मृत्युभोज में शामिल होने जा रहे थे. गांव सैंत के पास सड़क पर ट्रैक्टर के सामने अचानक गाय आ गई. ड्राइवर ने जैसे ही गाय को बचाने का प्रयास किया, ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गए. ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे लोग नीचे दब गए. लोगों में चीखपुकार मच गई. शोर सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और ट्रॉली के नीचे से घायलों को बाहर निकाला.

पढ़ें:सीएम भजनलाल बोले- कभी कांग्रेस का पंचायत से पार्लियामेंट तक था राज, अब ढूंढने से नहीं मिल रही

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों और पुलिस ने एंबुलेंसों की मदद से कुछ घायलों को कुम्हेर के स्थानीय अस्पताल में तो कुछ को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया.आरबीएम में 9 घायलों को भर्ती कराया गया. जिन लोगों के कम चोट आई, उन्हें कुम्हेर के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि आरबीएम अस्पताल में 6 महिलाओं समेत 9 गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details