उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में सड़क हादसा; भागवत कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी, 22 घायल - TRACTOR TROLLEY OVERTURNED IN UNNAO

सूचना पर थाना माखी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सफीपुर भिजवाया.

उन्नाव में बड़ा हादसा
उन्नाव में बड़ा हादसा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 6:47 PM IST

उन्नाव :जिले के थाना माखी क्षेत्र के चकलवंशी-संडीला मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शुक्रवार दोपहर को एक निजी अस्पताल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे उसमें सवार 22 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही थाना माखी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सफीपुर भिजवाया, चिकित्सकों ने कई घायलों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.


पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्राॅली में सवार सभी लोग थाना आसीवन क्षेत्र के ग्राम छत्ताखेड़ा के रहने वाले थे. सभी बिठूर कानपुर में हो रही भागवत कथा में शामिल होने के लिए निकले थे. दोपहर करीब 12:30 बजे जब वाहन चकलवंशी-संडीला मार्ग पर एक निजी अस्पताल के पास पहुंचा, तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई. पुलिस के मुताबिक, हादसे में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित 22 लोग घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना माखी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकाला गया.

पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सफीपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुछ लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल यातायात सुचारु रूप से चालू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details