कुचामनसिटी.एमएसपी गारंटी कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को रसीदपुरा गांव से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. डीडवाना के पूर्व विधायक चेतन डूडी के नेतृत्व में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से ये रैली निकाली गई, जो मेगा हाईवे से होते हुए गुजरी.
वादा खिलाफी को लेकर देश के किसानों में रोष : पूर्व विधायक चेतन डूडी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. उनपर गोलियां बरसाई जा रही हैं, जिससे एक किसान की मौत हो गई. इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. किसानों की बातों को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर एमएसपी सहित उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. केन्द्र सरकार ने पिछले आंदोलन के वक्त किसानों से वादा किया था कि एक कमेटी का गठन कर एमएसपी गारंटी कानून लागू करेंगे. आज तक इस पर काम नहीं किया. इसी वादा खिलाफी को लेकर देश के किसानों में रोष है.