नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर में कूड़े का निस्तारण बड़ी समस्या है. कूड़े का निस्तारण समय से न होने पर कई बार कूड़ा एक ही स्थान पर इकट्ठा हो जाता है, जिससे आसपास के लोगों को दुर्गंध आदि का सामना करना पड़ता है. गाजियाबाद में कूड़े का निस्तारण करने के लिए वेस्ट सेग्रीगेशन प्लांट लगाया गया है. वेस्ट सेग्रीगेशन प्लांट शुरू होने के बाद काफी हद तक कूड़े का निस्तारण संभव हो सकेगा. वेस्ट सेग्रीगेशन प्लांट में न सिर्फ कूड़े का निस्तारण किया जाएगा बल्कि कूड़े को सैरीगेट कर माइक्रोप्लास्टिक तैयार की जाएगी. प्लांट में तैयार हुई माइक्रोप्लास्टिक से खिलौने और सड़कें बनेगी.
डासना नगर पंचायत में वेस्ट सेग्रीगेशन प्लांट लगाया गया है. प्लांट तैयार है. हफ्ते भर में इसका संचालन शुरू होने की संभावना है. ट्रिपल पी मॉडल पर वेस्ट सेग्रीगेशन प्लांट का संचालन किया जाएगा. करीब 16 लाख रुपए की लागत से जिला पंचायत राज विभाग द्वारा प्लांट लगाया गया है. प्लांट संचालन करने के लिए जिला पंचायत राज विभाग को किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा. प्लांट का संरक्षण करने के लिए निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया है. निजी कंपनी द्वारा अपने खर्चे पर प्लांट का संचालन और मेंटेनेंस की जाएगी. प्लांट से होने वाली आमदनी का 10 प्रतिशत जिला पंचायत के खाते में जाएगा.