नई दिल्ली:नए साल पर अमूमन हर कोई अपने दोस्तों या परिवार के साथ किसी न किसी जगह घूमने का प्लान बनाता है. हर किसी के मन में इसको लेकर काफी उत्साह रहता है. लोग विशेष योजना बनाते हैं कि न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कहां किया जाए? ये एक विशेष दिन होता, जब हर कोई किसी टूरिस्ट प्लेस पर जाने की प्लानिंग करता है. इस बार दिल्ली के लोगों ने किन मुख्य टूरिस्ट प्लेस का चयन किया. इस सिलसिले में 'ETV भारत' ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स कमिटी के चेयरमैन डॉ. सुभाष गोयल से खास बातचीत की. आइए जानते हैं और कौन सी जगहों पर लोग जाने को इच्छुक हैं...
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोग न केवल देश बल्कि विदेशों में भी घूमना पसंद करते हैं. डॉ. सुभाष ने बताया कि विदेश जगहों की बात करें तो थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, यह सभी ट्रेडिशनल डेस्टिनेशन हैं. लेकिन, इस बार बाकू और वियतनाम ज्यादा पसंद आ रहा है. इसके साथ ही लोगों ने कंबोडिया और लाओस जो दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक देश है, जाना पसंद किया है. इन देशों के लिए आसानी से वीज़ा मिल जाते हैं. यही वजह है कि ये देश काफी पॉपुलर हुए हैं.
भारत में नए साल मनाने के लिए बेहतरीन जगहें:हर साल की तरह दुबई इस वर्ष भी काफी पॉपुलर हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इन देशों की बुकिंग ज्यादा देखने को मिली है. लेकिन, अगर डोमेस्टिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन की बात करें तो कश्मीर, नार्थ ईस्ट, केरल की बुकिंग ज्यादा हुई है. बीते वर्षों की तुलना में गोवा की बुकिंग इस बार कम हुई है. इसके दो कारण है, पहला अधिकतर सैलानी गोवा घूम चुके हैं और दूसरा न्यू ईयर के समय यहाँ के होटलों का किराया काफी महंगा हो जाता है. इस बार लोगों ने राजस्थान के पर्यटन स्थलों की भी काफी बुकिंग की है.