नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल के होटल में पर्यटक की हत्या करने की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद होटल में पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को होटल के कमरे से चादर मे लिपटा शव दिखाई दिया. जब पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो पुलिस को होटल कमरे से मानव आकृति में तकिया और चादर लिपटा मिला. जिसके बाद पुलिस को उनके साथ हुए मजाक का पता चला.
हत्यारों की तलाश में दिनभर दौड़ती रही नैनीताल पुलिस, 'शव' देख उड़े होश, हुआ बड़ा खुलासा - Prank with Nainital police - PRANK WITH NAINITAL POLICE
Prank with Nainital police,Nainital murder joke पर्यटक की हत्या कर आरोपियों के भागने की सूचना के बाद दिनभर नैनीताल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भागती रही. जब पुलिस होटल पहुंची तो पुलिस अचंभित रह गई. इसके बाद क्या कुछ हुआ आईये आपको बताते हैं.
![हत्यारों की तलाश में दिनभर दौड़ती रही नैनीताल पुलिस, 'शव' देख उड़े होश, हुआ बड़ा खुलासा - Prank with Nainital police Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-06-2024/1200-675-21733004-thumbnail-16x9-hg.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 17, 2024, 9:43 PM IST
नैनीताल एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया गाजियाबाद दिल्ली से तीन पर्यटक घूमने के लिए बीते दिनों नैनीताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने मल्लीताल क्षेत्र में एक होटल किराए पर लिया. होटल के कमरे में चेक आउट करने से पूर्व उन्होंने मजाक करने की नीयत से तकिया से इंसानी शरीर की आकृति बनाकर उसमें टमाटर सॉस लगा दिया. जिसके बाद सभी होटल से भाग गए. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पर्यटकों की खोजबीन की. सभी पर्यटक मुक्तेश्वर क्षेत्र में मिले. इसके बाद उन्हें नैनीताल लाया गया. जहां उन्होंने बताया होटल से चेक आउट से पहले नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करने के लिए सफ़ेद चादर में तकिया लपेट कर डेड बॉडी बनाकर चले गये. सफाई कर्मचारी जब कमरा साफ करने आया तो बैड पर सफेद चादर में लिपटी डेड बाॅडी देखकर घबरा गया. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया गया.
नागरिकों से अपील:नैनीताल पुलिस की सभी नागरिकों से अपील है कि वे ऐसी अनुचित और गैर जिम्मेदाराना हरकतों से दूर रहें. इस प्रकार की गतिविधियां न केवल कानूनी रूप से दंडनीय हैं, बल्कि इससे वास्तविक आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होती है, जिससे अन्य जरूरतमंद लोगों की जान को खतरा हो सकता है.
इन पर हुई कार्रवाई
- देवाशीष नायक पुत्र चन्द्र मणि नायक निवासी- 317 जी न्या खण्ड 3 इन्द्रापुरम गाजियाबाद
- उज्जवल भारद्वाज पुत्र प्रदीप कुमार भारद्वाज निवासी- बी-32 शालीमार गार्डन साहिबाबाद , दिल्ली
- दिव्या सोन पुत्री लोकेन्द्र कुमार सौन निवासी- 91 एफ2 शालीमार गार्डन दिल्ली