उदयपुर.देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में गर्मी छुट्टी बिताने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी से उदयपुर की झीलों के कारण टूरिस्टों को थोड़ी राहत जरूर मिलती हुई नजर आ रही है. फिलहाल बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर की अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर घूमते हुए दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं खूबसूरत फतेहसागर और पिछोला झील में भी वोटिंग का लुफ्त ले रहे हैं.
गर्मी छुट्टी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे टूरिस्ट :राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा दूसरे अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी झीलों की नगरी की ओर रुख किए हुए हैं. उदयपुर के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस सज्जनगढ़, शिल्पग्राम, दूध तलाई, करणी, माता नीमच माता रोपवे पर टूरिस्ट घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सिटी पैलेस फतेहसागर और पिछोला में भी सैलानी घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. होटल व्यवसाय राजेश ने बताया कि गर्मी छुट्टी बिताने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट उदयपुर की ओर रुख किए हुए हैं. इतना ही नहीं बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में टूरिस्ट झीलों की नगरी में रहेंगे. क्योंकि बारिश के मौसम में उदयपुर की खूबसूरत अरावली की पहाड़ियां हरियाली से नहाती हुई नजर आती है.इसके साथ के आसपास के छोटे-बड़े तालाब भी भर जाने से इसकी खूबसूरती चार चांद लग जाते हैं.
लेकसिटी पर्यटन से गुलजार (फोटो ईटीवी भारत) पढ़ें: Udaipur Eco Tourism : हरी-भरी वादियों, पहाड़ियों और झरने को देख रोमांचित हुए उदयपुरवासी
फिलहाल उदयपुर में मौसम की स्थिति : बादल छंटने के साथ बुधवार को दिन का पारा 0.4 डिग्री उछला और रात का इतना ही गिर गया.अधिकतम तापमान 38.7, जबकि न्यूनतम 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यह औसत से क्रमशः 1.7 और 0.3 डिग्री नीचे है. मई में दिन का पारा सामान्य रूप से 40.2 व रात का 20.5 डिग्री रहता है. सुबह से धूप तेज रही. हवा भी नहीं चली, लेकिन दोपहर 2 बजे बाद बादल छा गए और 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. इससे शाम तक गर्मी में कुछ राहत रही. डबोक वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 39.1 व न्यूनतम पारा 23.7 डिग्री रहा.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर लगभग खत्म हो चुका है.अब मौसम साफ रहेगा.
गर्मी में झीलों की लहरों से सुकून (फोटो ईटीवी भारत) गर्मी छुट्टी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे टूरिस्ट (फोटो ईटीवी भारत) दरअसल लेकसिटी उदयपुर के चारों ओर करीब 14 से ज्यादा छोटे बड़े जलाशय, झील और तालाब हैं . ऐसे में यहां झीलों में वोटिंग को लेकर भी खास प्रबंध किए गए हैं, जो सैलानियों को खूब रास आ रहे हैं. उदयपुर शहर के आसपास काफी खूबसूरत झीलें जैसे पिछोला झील, फतेहसागर झील, बड़ी तालाब, उदय सागर, स्वरूप सागर, गोवर्धन सागर, पुरोहितों का तालाब, जयसमंद झील टूरिस्टों को खासा आकर्षित करती हैं.
वोटिंग का आनंद (फोटो ईटीवी भारत) डेस्टिनेशन के लिए फेमस :उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए भी पर्यटक पहुंच रहे हैं.
पढ़ें: नए साल से पहले ही लेकसिटी पर्यटकों से गुलजार, अब तक 60 फीसदी होटल बुक
सेलिब्रेटियों में उदयपुर को लेकर खासा क्रेज:हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन में देखे जा चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की शादी भी यहीं हुई. झीलों की नगरी में इनके अलावा पिछले वर्ष यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह का गवाह भी लेकसिटी हो चुका है. हाल ही में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े अभिनेता-अभिनेत्री भी उदयपुर पहुंचे थे.