सिरोही : जिले में सर्दी का असर अब तेज होता जा रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में जिले में सबसे ज्यादा असर सर्दी का देखने को मिल रहा है, जहां न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. माउंट आबू का रविवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी कम चला गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते दिन में भी सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. तापमान में गिरावट के बाद लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं. साथ ही अलसुबह लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.
पर्यटक ले रहे हैं मजा :सर्दी के बढ़ते असर के बीच हिल स्टेशन माउंट आबू घुमने आ रहे पर्यटकों के लिए मौसम सुहाना हो गया है. पर्यटक सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए माउंट आबू का रुख करते हैं. ऐसे में जो पर्यटक इन दिनों माउंट आबू घूमने आ रहे हैं. उनका मजा दोगुना हो गया है. पर्यटक नक्की लेक पोलो ग्राउंड सहित अन्य जगह सुबह सुबह मौसम का मजा लेते नजर आए.