राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू के तापमान में गिरावट, अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने का जतन - SIROHI RECORDS COLD WAVES

हिल स्टेशन माउंट आबू पर कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. पर्यटक यहां मौसम का लुत्फ ले रहे हैं.

माउंट आबू के तापमान में गिरावट
माउंट आबू के तापमान में गिरावट (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 11:43 AM IST

सिरोही : जिले में सर्दी का असर अब तेज होता जा रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में जिले में सबसे ज्यादा असर सर्दी का देखने को मिल रहा है, जहां न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. माउंट आबू का रविवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी कम चला गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते दिन में भी सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. तापमान में गिरावट के बाद लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं. साथ ही अलसुबह लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.

पर्यटक ले रहे हैं मजा :सर्दी के बढ़ते असर के बीच हिल स्टेशन माउंट आबू घुमने आ रहे पर्यटकों के लिए मौसम सुहाना हो गया है. पर्यटक सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए माउंट आबू का रुख करते हैं. ऐसे में जो पर्यटक इन दिनों माउंट आबू घूमने आ रहे हैं. उनका मजा दोगुना हो गया है. पर्यटक नक्की लेक पोलो ग्राउंड सहित अन्य जगह सुबह सुबह मौसम का मजा लेते नजर आए.

पढे़ं.मौसम : कई शहरों में चलेगी शीत लहर, शेखावाटी फिर धूजा, राजधानी में सबसे सर्द रात

अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने का जतन :सर्दी के असर के बीच अलसुबह काम काज को निकलने वाले लोग सहित अन्य स्थानीय निवासी गर्म कपड़ों और अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details