कोडरमा:जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटक स्थलों को सजाने संवारने की कवायद तेज हो गई है. कोडरमा स्थित तिलैया डैम में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 35 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. इस पर पर्यटकों ने सरकार का आभार जताया है.
कोडरमा के तिलैया डैम में यूं तो प्रकृति का दिया हुआ सब कुछ है, लेकिन प्रकृति की गोद में बसे तिलैया डैम को प्रकृति से छेड़छाड़ किए बगैर संवारना एक अलग ही रंग भरता है. इसी क्रम में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा यह कदम उठाया गया है. केंद्र सरकार की इस पहल पर लोगों ने कहा कि पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT) तिलैया डैम बराकर नदी के बहते पानी में वोटिंग और सैर सपाटे के अलावा पिकनिक के लिए नंबर वन स्पॉट है. न सिर्फ बिहार झारखंड से बल्कि दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. खासकर न्यू इयर के समय ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. केंद्र सरकार की घोषणा से पर्यटक और सैलानियों में इस मनमोहक स्थल को सुविधाओं से परिपूर्ण होने की उम्मीदें बढ़ गई है.
तिलैया डैम से सटे रांची पटना रोड एनएच 20 पर उरवां में जिला प्रशासन की ओर से मल्टीपर्पस पार्क भी बनाया जा रहा है. जहां हर उम्र के लोगों के मनोरंजन का ख्याल रखा जाएगा. साथ ही यहां बनने वाला कैफेटेरिया में लोगों को खाने-पीने के समान के अलावा कोडरमा का प्रसिद्ध कलाकंद का स्वाद भी चखने को मिलेगा.
जिला उपयुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि आने वाले एक डेढ़ साल में जब निर्माण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो कोडरमा का तिलैया डैम पूरे राज्य में एक आईकॉनिक स्पॉट के रूप में जाना जाएगा. नए साल के आगमन और पुराने साल को विदाई देने के लिए पर्यटकों की भीड़ अभी से ही तिलैया डैम में उमड़ने लगी है. लोगों को उम्मीद है कि नए साल में तिलैया डैम के कायाकल्प के साथ उन्हें प्राकृतिक वादियों के बीच कई सुविधाओं का लाभ भी मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें:कोडरमा का तिलैया डैम हुआ गुलजार, कई राज्यों से पहुंचते हैं सैलानी, यहां की मनोरम वादियों का जमकर उठाते हैं लुत्फ
ये भी पढ़ें:Dragon Boat Racing: कोडरमा में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता, 16 राज्यों के 600 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा