झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल शुरू, रोमांचक छलांग लगाने का अवसर - SKY DIVING FESTIVAL

अगर आप स्काई डाइविंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पहली बार जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन हुआ है.

Sky Diving Festival In Jamshedpur
जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का आनंद लेता पर्यटक (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2025, 6:51 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड में पहली बार जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट में पर्यटन विभाग की पहल पर स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया. सोनारी एयरपोर्ट पर झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत की है. मौके पर पर्यटन सचिव, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, एसडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का आनंद लेता पर्यटक. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावाः मंत्री

मौके पर राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड में पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. उसमें से एक स्काई डाइविंग भी है.

स्काई डाइविंग प्लेन को झंडी दिखाते पर्यटन मंत्री (फोटो-ईटीवी भारत)

मेक माई ट्रिप के साथ सरकार का एएमयू

मंत्री ने आगे कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र को इस तरह की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. उन्होंने बताया की मेक माई ट्रिप के साथ एएमयू कर पर्यटन को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बढ़ावा देने का प्रयास है, ताकि दूसरे राज्य से आने वाले पर्यटकों को झारखंड में कोई परेशानी ना हो.

पर्यटन मंत्री का बयान (ईटीवी भारत)

माइनिंग टूरिज्म के लिए सेल से जारी है वार्ता

मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर झारखंड का एकमात्र शहर है जो मेट्रो सिटी की तर्ज पर बसा है.यहां विभिन्न प्रदेशों के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के नए प्रयास को काफी स्पोर्ट मिला है. आगामी बजट में पर्यटन पर विशेष चर्चा होगी. वहीं पर्यटन मंत्री ने बताया की माइनिंग टूरिज्म के लिए सेल से वार्ता की जा रही है. सेल के कुछ माइंस को पर्यटक देख सकें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

पर्यटक और अधिकारियों संग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू. (फोटो-ईटीवी भारत)

23 फरवरी तक चलेगा स्काई डाइविंग फेस्टिवल

16 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक स्काई डाइविंग फेस्टिवल सोनारी एयरपोर्ट पर चलेगा.रोमांच से भर देने वाले इस एडवेंचर के जरिए 10000 फीट तक की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का अवसर मिलेगा. इस एडवेंचर के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया है. जिसमें शुल्क भी लगेगा. 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं. स्काई डाइविंग के पहले दिन 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ये भी पढ़ें-

पर्यटन विभाग के तीन अधिकारी मैड्रिड रवाना, टूरिज्म के गुण सीख झारखंड में पर्यटकों को करेंगे आकर्षित - INTERNATIONAL TOURISM TRADE FAIR

राज्य सरकार का पर्यटन विभाग निकालेगा देवघर में शिव बारात, जानें वजह - SHIVA PROCESSION

ऐसी उदासीनता से कैसे होगा पर्यटन का विकास! नेतरहाट में बंद पड़ा है कोयल व्यू प्वाइंट - KOEL VIEW POINT IN LATEHAR

पलामू का चुनहट वाटरफॉल पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित, जिला प्रशासन से मिला आश्वसन - CHUNHAT WATERFALL IN PALAMU

ABOUT THE AUTHOR

...view details