जमशेदपुरः झारखंड में पहली बार जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट में पर्यटन विभाग की पहल पर स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया. सोनारी एयरपोर्ट पर झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत की है. मौके पर पर्यटन सचिव, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, एसडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावाः मंत्री
मौके पर राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड में पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. उसमें से एक स्काई डाइविंग भी है.
मेक माई ट्रिप के साथ सरकार का एएमयू
मंत्री ने आगे कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र को इस तरह की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. उन्होंने बताया की मेक माई ट्रिप के साथ एएमयू कर पर्यटन को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बढ़ावा देने का प्रयास है, ताकि दूसरे राज्य से आने वाले पर्यटकों को झारखंड में कोई परेशानी ना हो.
माइनिंग टूरिज्म के लिए सेल से जारी है वार्ता
मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर झारखंड का एकमात्र शहर है जो मेट्रो सिटी की तर्ज पर बसा है.यहां विभिन्न प्रदेशों के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के नए प्रयास को काफी स्पोर्ट मिला है. आगामी बजट में पर्यटन पर विशेष चर्चा होगी. वहीं पर्यटन मंत्री ने बताया की माइनिंग टूरिज्म के लिए सेल से वार्ता की जा रही है. सेल के कुछ माइंस को पर्यटक देख सकें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.