ETV Bharat / state

महाकुंभ के लिए गढ़वा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, आरपीएफ के साथ जिला पुलिस बल भी तैनात, बेटिकट यात्रियों पर पैनी नजर - MAHAKUMBH 2025

महाकुंभ के चलते ट्रेनों में लोगों की काफी भीड़ हो रही है. गढ़वा में भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

MAHAKUMBH 2025
ट्रेन में चढ़ते लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2025, 2:10 PM IST

गढ़वाः ट्रेन मार्ग से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु को बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त मार्ग पर जाने वाली ट्रेनों में पहले से भीड़ भर जाने के कारण बंशीधर नगर स्टेशन पर पहुंचने के दौरान ट्रेनों के सभी दरवाजे बंद रहने पर जाने वाले श्रद्धालु की ट्रेन छूट जा रही है.

महाकुंभ के चलते ट्रेनों में भारी भीड़, पुलिस प्रशासन कर रही मदद (Etv Bharat)

यात्रियों द्वारा तोड़फोड़ की गयी

इस तरह की स्थिति रात में बंशीधर नगर स्टेशन पर पहुंची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में देखी गयी. जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची वैसे ही दरवाजा बंद देख यात्री परेशान हो गए. कई यात्री एसी कोच के शीशों को तोड़कर ट्रेन के अंदर दाखिल हुए. लोगो के आक्रोश के कारण आधा घंटा तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान जाने वाले यात्रियों ने हंगामा किया.

व्यवस्था संभालने में हो रही है दिक्कत

स्थानीय पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. ट्रेन में आधे से अधिक यात्री चढ़ ही नहीं पाए. देर रात पहुंची जम्मू तवी एक्सप्रेस में स्थानीय पुलिस द्वारा छूटे हुए यात्रियों को किसी तरह से चढ़ाया गया.

इधर इस मामले पर स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक हो रही है, जिससे बहुत लोग ट्रेन में चढ़ भी नहीं पा रहे हैं. आरपीएफ के कुछ जवान सुरक्षा में रहते हैं. लेकिन लोगों की संख्या इतनी अधिक हो जा रही है कि व्यवस्था को संभालने में काफी दिक्कत हो रही है.

यात्रियों को लेकर गंभीर है पुलिस प्रशासन

इस मामले पर गढ़वा एसपी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है और गढ़वा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़ आ रही है, इसको देखते हुए रेलवे पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस बल भी तैनाती की गई है, जिनके द्वारा यात्रियों को चढ़ाने में मदद की जा रही है और वैसे लोगो को भी चिन्हित किया जा रहा है जो बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को रोकना होगा ताकि टिकट वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें:

महाकुंभ स्नान से लौट रहे बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत, छत्तीसगढ़ के थे निवासी

महाकुंभ को लेकर धनबाद स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भीड़ को कंट्रोल करने में जुटा प्रशासन

महाकुंभ जा रही गोड्डा-दिल्ली ट्रेन का नहीं खुला गेट, यात्रियों ने ट्रैक पर किया प्रदर्शन, 40 मिनट तक यातायात रहा ठप

गढ़वाः ट्रेन मार्ग से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु को बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त मार्ग पर जाने वाली ट्रेनों में पहले से भीड़ भर जाने के कारण बंशीधर नगर स्टेशन पर पहुंचने के दौरान ट्रेनों के सभी दरवाजे बंद रहने पर जाने वाले श्रद्धालु की ट्रेन छूट जा रही है.

महाकुंभ के चलते ट्रेनों में भारी भीड़, पुलिस प्रशासन कर रही मदद (Etv Bharat)

यात्रियों द्वारा तोड़फोड़ की गयी

इस तरह की स्थिति रात में बंशीधर नगर स्टेशन पर पहुंची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में देखी गयी. जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची वैसे ही दरवाजा बंद देख यात्री परेशान हो गए. कई यात्री एसी कोच के शीशों को तोड़कर ट्रेन के अंदर दाखिल हुए. लोगो के आक्रोश के कारण आधा घंटा तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान जाने वाले यात्रियों ने हंगामा किया.

व्यवस्था संभालने में हो रही है दिक्कत

स्थानीय पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. ट्रेन में आधे से अधिक यात्री चढ़ ही नहीं पाए. देर रात पहुंची जम्मू तवी एक्सप्रेस में स्थानीय पुलिस द्वारा छूटे हुए यात्रियों को किसी तरह से चढ़ाया गया.

इधर इस मामले पर स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक हो रही है, जिससे बहुत लोग ट्रेन में चढ़ भी नहीं पा रहे हैं. आरपीएफ के कुछ जवान सुरक्षा में रहते हैं. लेकिन लोगों की संख्या इतनी अधिक हो जा रही है कि व्यवस्था को संभालने में काफी दिक्कत हो रही है.

यात्रियों को लेकर गंभीर है पुलिस प्रशासन

इस मामले पर गढ़वा एसपी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है और गढ़वा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़ आ रही है, इसको देखते हुए रेलवे पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस बल भी तैनाती की गई है, जिनके द्वारा यात्रियों को चढ़ाने में मदद की जा रही है और वैसे लोगो को भी चिन्हित किया जा रहा है जो बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को रोकना होगा ताकि टिकट वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें:

महाकुंभ स्नान से लौट रहे बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत, छत्तीसगढ़ के थे निवासी

महाकुंभ को लेकर धनबाद स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भीड़ को कंट्रोल करने में जुटा प्रशासन

महाकुंभ जा रही गोड्डा-दिल्ली ट्रेन का नहीं खुला गेट, यात्रियों ने ट्रैक पर किया प्रदर्शन, 40 मिनट तक यातायात रहा ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.