ETV Bharat / state

गढ़वा में बिछ रहा है सड़कों का जाल, अगस्त 2025 तक 335 किलोमीटर रोड बनाने का टारगेट - NETWORK OF ROADS

गढ़वा में कई अहम सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. अगले छह माह के अंदर सैकड़ों किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

Roads Construction In Garhwa
गढ़वा में सड़क निर्माण कार्य में जुटे कर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2025, 2:04 PM IST

गढ़वाः जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है. पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले के कई इलाकों में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने अहम जानकारी दी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग को झारखंड सरकार की ओर से वर्ष 2024-2025 के लिए 335 किलोमीटर सड़क बनाने की स्वीकृति दी गई है. कुल 350 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.

जानकारी देते पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अगस्त 2025 तक बन जाएगी सभी सड़कें

सरकार की ओर से दी गई 335 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति में से अब तक 148 किलोमीटर सड़क बनकर लगभग तैयार है. जबकि फरवरी के अंतिम तक 102 किलोमीटर और सड़क बनकर तैयार हो जाएगी. बाकी बची 85 किलोमीटर सड़क अगस्त 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी.

रिंग रोड की तरह काम करेंगी सड़कें

गढ़वा शहर के चारों तरफ बन रही सड़क में से तीन सड़कें ऐसी हैं जो गढ़वा के लिए रिंग रोड का काम करेंगी. जिसमें पहली सड़क लगमा, विक्ताम, दलेली होते हुए मझिआंव सड़क और एनएच 75 से जुड़ेगी. वहीं दूसरी सड़क, डेंटल रोड से पचपड़वा तक बन रही है. यह सड़क एनएच 75, 343 और एनएच बाइपास सड़क के साथ-साथ शाहपुर सड़क को भी जोड़ेगी. वहीं तीसरी सड़क कई गांवों को जोड़ते हुए एनएच 75 में मिल जाएगी और जब ये सभी सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी तो ये सड़कें गढ़वा शहर के चारों तरफ से रिंग रोड की तरह दिखेंगी.

Roads Construction In Garhwa
गढ़वा में सड़क निर्माण कार्य में जुटे कर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)

सड़कों के बनने से रोजगार के खुलेंगे द्वार

गढ़वा जिला तीन राज्यों की सीमा से जुड़ा हुआ है. जिसमें छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य शामिल हैं. ऐसे में अगर सभी सड़कें बनकर तैयार हो जाती हैं तो रोजगार करने के लिए रास्ते खुलेंगे. क्योंकि रोजगार के लिए सड़क अहम कड़ी मानी जाती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो गढ़वा विकास के क्षेत्र में धीरे-धीरे बढ़ता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से बन रही है 14000 किलोमीटर सड़क - झारखंड में सड़क निर्माण

गढ़वा में बन रही नई तकनीक की सड़क, नहीं पड़ेगी पत्थरों की जरूरत, रहेगा पर्यावरण सुरक्षित - ROAD CONSTRUCTION IN GARHWA

मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज, निर्माणाधीन सड़क पर गाड़ा खूंटा - ROAD ENCROACHMENT IN GARHWA

पहले मुआवजा फिर काम, सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने लगाई रोक! - VILLAGERS PROTEST

गढ़वाः जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है. पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले के कई इलाकों में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने अहम जानकारी दी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग को झारखंड सरकार की ओर से वर्ष 2024-2025 के लिए 335 किलोमीटर सड़क बनाने की स्वीकृति दी गई है. कुल 350 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.

जानकारी देते पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अगस्त 2025 तक बन जाएगी सभी सड़कें

सरकार की ओर से दी गई 335 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति में से अब तक 148 किलोमीटर सड़क बनकर लगभग तैयार है. जबकि फरवरी के अंतिम तक 102 किलोमीटर और सड़क बनकर तैयार हो जाएगी. बाकी बची 85 किलोमीटर सड़क अगस्त 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी.

रिंग रोड की तरह काम करेंगी सड़कें

गढ़वा शहर के चारों तरफ बन रही सड़क में से तीन सड़कें ऐसी हैं जो गढ़वा के लिए रिंग रोड का काम करेंगी. जिसमें पहली सड़क लगमा, विक्ताम, दलेली होते हुए मझिआंव सड़क और एनएच 75 से जुड़ेगी. वहीं दूसरी सड़क, डेंटल रोड से पचपड़वा तक बन रही है. यह सड़क एनएच 75, 343 और एनएच बाइपास सड़क के साथ-साथ शाहपुर सड़क को भी जोड़ेगी. वहीं तीसरी सड़क कई गांवों को जोड़ते हुए एनएच 75 में मिल जाएगी और जब ये सभी सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी तो ये सड़कें गढ़वा शहर के चारों तरफ से रिंग रोड की तरह दिखेंगी.

Roads Construction In Garhwa
गढ़वा में सड़क निर्माण कार्य में जुटे कर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)

सड़कों के बनने से रोजगार के खुलेंगे द्वार

गढ़वा जिला तीन राज्यों की सीमा से जुड़ा हुआ है. जिसमें छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य शामिल हैं. ऐसे में अगर सभी सड़कें बनकर तैयार हो जाती हैं तो रोजगार करने के लिए रास्ते खुलेंगे. क्योंकि रोजगार के लिए सड़क अहम कड़ी मानी जाती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो गढ़वा विकास के क्षेत्र में धीरे-धीरे बढ़ता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से बन रही है 14000 किलोमीटर सड़क - झारखंड में सड़क निर्माण

गढ़वा में बन रही नई तकनीक की सड़क, नहीं पड़ेगी पत्थरों की जरूरत, रहेगा पर्यावरण सुरक्षित - ROAD CONSTRUCTION IN GARHWA

मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज, निर्माणाधीन सड़क पर गाड़ा खूंटा - ROAD ENCROACHMENT IN GARHWA

पहले मुआवजा फिर काम, सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने लगाई रोक! - VILLAGERS PROTEST

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.