लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लखनऊ समेत यूपी में पर्यटन को लगातार बढ़ावा दे रही है. तमाम पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. सरकार को इसका लाभ भी मिल रहा है. बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी हर साल उत्तर प्रदेश में पर्यटन के लिए आते हैं और यहां के पर्यटन स्थलों के कायल होकर वापस लौटते हैं. पर्यटन स्थल सरकार के राजस्व का मुख्य स्रोत भी बन रहे हैं. अब विदेशी पर्यटकों को उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 24 से 28 जनवरी और जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 04 से छह मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन उद्योग मेले में शामिल होने का फैसला लिया है.
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि वैश्विक मंच पर प्रदेश में स्थित 12 टूरिज्म सर्किट, ओडीओपी, हस्तशिल्प और अन्य विशेषताओं का प्रदर्शन और प्रचार प्रसार किए जाने की रणनीति बनाई गई है. इसके अलावा प्रदेश का गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और विशेषताओं की विदेशी पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मेले में हिस्सा लेने का उद्देश्य विदेशी पर्यटकों को उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित करना है जिससे यूपी विदेशी पर्यटकों के मामले में भी पूरे देश में पहले स्थान पर स्थापित हो. पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में यह भी बताया जाएगा कि अब उत्तर प्रदेश नए भारत का नया प्रदेश है, जहां सुरक्षा के साथ रेल, वायु, वाटर-वे और एक्सप्रेसवे की बेहतर कनेक्टिविटी है. उत्तर प्रदेश पर्यटन 40 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी लगाएगा.