पर्यटन की चुनौतियों और समाधान पर हुई चर्चा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर) जयपुर.राजस्थान टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स शनिवार को राजधानी के वेस्टा इंटरनेशनल होटल में एकजुट हुए. इस मौके पर टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले और पर्यटन क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वालो को सम्मानित किया गया. एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई) के बैनर तले आयोजित राजस्थान चैप्टर राजस्थान हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर मीट-2024 कार्यक्रम में पर्यटन की चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से जीडी बैरवा, राजस्थान पर्यटन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर राकेश शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. एडीटीओआई राजस्थान के सचिव वीरेन्द्र शेखावत ने कहा कि सभी स्टेक होल्डर्स को एक मंच पर लाने के लिए यह आयोजन किया गया है. ये वे लोग हैं, जिन्होंने अपने अनुभव और मेहनत से प्रदेश के पर्यटन को ऊंचाई तक पहुंचाया है. मीट में केन्द्र और राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पर्यटन सेक्टर में आने वाली चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की गयी. शेखावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना है, ताकि हम एक दूसरे की ग्रोथ में मदद कर सकें.
पढ़ें: आग उगलती गर्मी से उदयपुर के पर्यटन पर भी पड़ा असर, दोपहर में लॉकडाउन जैसा नजारा, शाम में लगता है सैलानियों का जमावड़ा
पर्यटन से जुड़ी शख्सियत हुईं सम्मानित : फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एचआरएआर) के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला, एफएचटीआर के वाइस प्रेसिडेंट खालिद खान, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के प्रेसिडेंट और इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) राजस्थान के चेयरमैन महेन्द्र सिंह, राटो सेक्रेटरी मोहन सिंह मेड़तिया, राटो और एफएचटीआर के एग्जिक्यूटिव कमिटी मेंबर राजेन्द्र सिंह जोधा, नेशनल ग्रोथ कमिटी एडवाइजर संजय कौशिक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
पर्यटन की चुनौतियों और समाधान पर हुई चर्चा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर) वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा : एचआरएआर के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह ने वेडिंग थीम और वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने पर बात की. उन्होंने कहा कि इस समय वेडिंग थीम चलन में है और राजस्थान में इसे बढ़ावा देकर घरेलू पर्यटन को कई गुना ग्रोथ दी जा सकती है. हम इस पर गहराई से काम कर रहे हैं. वहीं एडीटीओआई के प्रेसिडेंट पीपी खन्ना ने कहा कि घरेलू पर्यटन देश और राज्य में अर्थव्यस्था का मुख्य इंजन है. इसे पुश करने की आवश्यकता है.