तोशाम से श्रुति चौधरी 14257 वोटों से चुनाव जीत गई हैं. उन्हें 76414 वोट मिले हैं.
Tosham Haryana Election Result 2024 LIVE: तोशाम में श्रुति चौधरी का जलवा, चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को 14257 वोटों से हराया
Published : Oct 8, 2024, 2:39 PM IST
|Updated : Oct 8, 2024, 4:31 PM IST
तोशाम हरियाणा की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल है. बीजेपी ने जहां श्रुति चौधरी को टिकट दिया था, तो वहीं कांग्रेस ने उनके चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को टिकट दिया था. अनिरुद्ध पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल के पोते और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रणबीर महेंद्रा के बेटे हैं. अनिरुद्ध भी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. श्रुति चौधरी भी पहले कांग्रेस पार्टी में ही थीं. वे कांग्रेस के टिकट पर भिवानी से सांसद रह चुकी हैं. लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने पर वो और किरण चौधरी दोनों बीजेपी में शामिल हो गई थी. फिर बीजेपी ने तोशाम से श्रुति चौधरी को टिकट दिया था.
LIVE FEED
तोशाम से श्रुति चौधरी चुनाव जीती
लोगों ने मुझे एकतरफा आशीर्वाद दिया है - श्रुति चौधरी
श्रुति चौधरी कहती हैं कि "लोगों ने मुझे एकतरफा आशीर्वाद दिया है. मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देती हूं.लोगों ने वोट के जरिए अपनी इच्छा जाहिर की है और ऐलान किया है कि वो बीजेपी के साथ हैं."
श्रुति चौधरी आगे चल रही हैं
तोशाम विधानसभा चुनाव में बीजेपी की श्रुति चौधरी कांग्रेस के प्रत्याशी और चचेरे भाई अनिरुद्ध से 15वें राउंड में 13981 मतों से आगे हो गई हैं. उन्हें 15वें राउंड में 69387 मत मिले. जबकि, अनिरुद्ध को 55406 मत मिले. उससे पहले उन्हें 14वें राउंड में 64141 वोट मिले. जबकि, अनिरुद्ध को 51961 वोट मिले हैं. श्रुति को 13वें राउंड में 60363 वोट मिले. जबकि, उनके चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को 48797 मिले. वे श्रुति से 11566 मतों से पीछे हो गए. 12वें राउंड में श्रुति को 56787 मत मिले. अनिरुद्ध को 46291 वोट मिले हैं.