भिवानी:हरियाणा के भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. श्रुति चौधरी के साथ उनकी मां और बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी मौजूद रहीं. बीजेपी प्रभारी विप्लव देव व भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मवीर सिंह भी साथ में शामिल थे. वहीं, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी नामांकन के दौरान नहीं आ पाए.
भाई के खिलाफ श्रुति ने भरा नामांकन: वहीं, खास बात यह है कि तोशाम विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसी लाल के परिवार में ही जंग तेज है. इस बार बीजेपी से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी चुनावी मैदान में है, तो वहीं कांग्रेस ने अनिरुद्ध चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. तोशाम से नामांकन भरने से पहले अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया गया. श्रुति चौधरी ने कहा कि जिस जगह मैं खड़ी हूं, इस जगह कभी चौधरी बंसी लाल और सुरेंद्र सिंह खड़े थे.
मेरे पिता ईमानदारी की मिसाल: श्रुति चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसी लाल और हमारे परिवार ने हमेशा तोशाम क्षेत्र के विकास के लिए काम किए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग विरासत की बात करते थे, उनकी कौन सी विरासत है. मेरे पिता स्वर्गीय चौधरी सुरेंद्र सिंह ईमानदारी की मिसाल थे. श्रुति चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप मुझे मजबूत बनाकर मेरे साथ चलिए. इस चुनाव में भारी बहुमत से जीता कर आसपास बताएं चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह की ईमानदारी की विरासत को जिंदा रखना है. '