जयपुर :जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के बाद क्षेत्र में बने बांध, तालाब और पौंड ओवरफ्लो हो रहे हैं. वहीं, जयसिंहपुरा ग्राम पंचायत में बने जेतपुरा बांध में 8 साल बाद ओवरफ्लो होने से दो फीट तक चादर चल गई है. वहीं, सांभरलेक उपखंड क्षेत्र के सिनोंदिया गांव में घरों में दो फीट तक पानी भर गया है. इसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाकर रात गुजारनी पड़ी. वहीं, घरों में पानी भरने से कई घरों में दरारें पड़ गई हैं तो कई घर जमीन में धंस गए. तेज बारिश के चलते गांव तालाब बन गए.
सूचना पर ग्राम पंचायत प्रशासन ने जेसीबी से कई रास्तों पर खुदाई कराककर पानी निकासी की व्यवस्था की. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन क्षेत्र के कई इलाकों में बुधवार सुबह भी घरों में पानी भरा नजर आया. इसके अलावा सड़के तालाब में तब्दील दिखीं. इसके चलते स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में स्कूल प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां कर दी. वहीं, बारिश के बाद एक दर्जन ग्राम पंचायत में खेतों में पानी भर गया, जिसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है. बांध, तालाब और पौंड के लबालब होने से खेतों में भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.