कोटा.टोरेंट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दामों में ढाई रुपए की कटौती की है. इससे पहले राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (RSGL) ने भी सीएनजी के दामों में कमी की थी. इसके बाद टोरेंट ने भी गैस के दामों में कमी करने की है. टोरेंट ने प्रदेश के 5 जिलों में स्थित 34 सीएनजी पंप पर दाम कम किए हैं.
गैस के दामों में कमी के बारे में बताते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने बताया कि पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने टोरेंट गैस को देश के 34 जिलों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत किया है. टोरेंट गैस ने जयपुर, अलवर, धौलपुर, बारां व कोटा जिलों सहित देशभर के अपने सभी परिचालन क्षेत्रों में सीएनजी गैस के खुदरा दामों में 2.50 रुपए प्रति किलो कटौती की घोषणा की है. कटौती से पहले सीएनजी गैस के दाम 94.9 रुपए प्रति किलो थे. अब 92.4 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. इससे सीधे रूप से लाखों ऐसे लोगों को फायदा होगा, जो सीएनजी फ्यूल का इस्तेमाल करते हैं.