पलामू:लोकसभा चुनाव से पहले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बलों ने शीर्ष माओवादी कमांडर राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली कमांडर के पास से चार हथियार भी बरामद किये गये हैं.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी राजेंद्र भुइयां से पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस अधिकारी भी राजेंद्र भुइयां की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. राजेंद्र भुइयां पर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र भुइयां को शनिवार की अहले सुबह गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि राजेंद्र लोकसभा चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम दे सकता है. यह भी जानकारी मिली थी कि वह लगातार अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
जानकारी के मुताबिक, यह सर्च ऑपरेशन पलामू के हुसैनाबाद, छतरपुर, पांडु और हैदरनगर के सीमावर्ती इलाकों में चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान माओवादी राजेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया. राजेंद्र की निशानदेही पर चार हथियार बरामद भी किये गये हैं.