दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फिल्म इंडस्ट्री के टॉप आर्टिस्ट्स करेंगे रामलीला का मंचन, हाईटेक तकनीक व एक्शन से भरपूर होगी लीला - Luv Kush Ramlila Committee - LUV KUSH RAMLILA COMMITTEE

लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने कहा कि 3 से 13 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा. इसमें फिल्म इंडस्ट्री के टॉप आर्टिस्ट्स रामायण के किरदारों में नजर आएंगे.

टॉप आर्टिस्ट्स करेंगे रामलीला का मंचन
टॉप आर्टिस्ट्स करेंगे रामलीला का मंचन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 4, 2024, 9:35 PM IST

लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार (Etv Bharat)

नई दिल्ली: लव कुश रामलीला कमेटी राजधानी में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित कमेटी है. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने कहा देश में पहली बार श्री रामेश्वरम धाम मंदिर की थीम पर बने भव्य तीन मंजिला मंच पर प्रभु श्री राम की लीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर तक होगा. दशहरा पर्व 12 अक्टूबर को होगा.

फिल्म इंडस्ट्री के 15 मशहूर स्टार्स के साथ साथ टीवी और रंगमंच के 120 कलाकारों द्वारा लीला मंचन किया जाएगा. उन्होंने बताया 180 फीट ऊंची क्रेनो द्वारा आकाश मार्ग में तीन विशाल रथों में श्री राम, लक्ष्मण, दूसरे रथ में श्री राम की सेना और तीसरे रथ में रावण सवार होंगे. आसमान में राम रावण युद्ध, रावण द्वारा सीता हरण, जटायु वध, हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाने से लेकर युद्ध के जीवंत एक्शन सीन देख राम भक्त दंग रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 108 साल पुरानी उर्दू रामायण पर आधारित होगी दिल्ली में होने वाली रामलीला

लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया कि फिल्म स्टार हिमांशु सोनी प्रभु श्री राम का रोल करेंगे. फिल्म एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर माता सीता के रोल में, एक्टर कनन मल्होत्रा लक्ष्मण और बीआर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में भीम पुत्र घटोत्कच से अलग इमेज बनाने वाले सवा 6 फीट के एक्टर केतन करांडे महाबली हनुमान का रोल करेंगे.

लीला कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार इस बार लीला में हाईटेक डिजिटल तकनीक का ज्यादा प्रयोग किया जाएगा. इसमें 3-डी मैपिंग, विजुअल इफेक्ट्स, 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्वी साउंड सिस्टम का प्रयोग मुंबई से आई ट्रेंड टेक्नीशियन की टीम द्वारा किया जाएगा. विभिन्न टीवी व यूट्यूब चैनल के माध्यम से देश-विदेश के 25 करोड़ से ज्यादा दर्शक लीला का लाइव मंचन देखेंगे.

अर्जुन के अनुसार फिल्म नगरी के मेकअप आर्टिस्ट चोटलिया पंकज जीवराज भाई अपनी टीम के साथ लीला के सभी कलाकारों का किरदार के मुताबिक रीयल लुक मेकअप करेंगे. फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी एक्शन आर्टिस्ट मनोज कागड़ा और उनकी टीम इस बार लीला में मंचित होने वाले सभी हैरत अंगेज, आसमान में होने वाले एक्शन दृश्यों को पूरे सुरक्षा प्रबंधों के साथ करेगी. प्रवेश कुमार के निर्देशन में लीला का मंचन होगा.

फिल्म एक्टर हिमांशु सोनी ने बताया कि टीवी पर प्रभु श्री राम का किरदार निभाने के बाद एक बार फिर श्री राम का किरदार करना मेरे लिए गर्व की बात है. सिने तारिका समीक्षा भटनागर ने कहा सीता माता का किरदार बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए मैं अभी से अपने घर में इस किरदार को जीवंत करने के लिए रिहर्सल कर रही हूं.
ये भी पढ़ें: Ramlila in Ghaziabad: यहां 123 वर्ष पुराना है रामलीला का इतिहास, जानिए कैसे पड़ी मंचन की नींव

ABOUT THE AUTHOR

...view details