दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में वरीयताएं भरने की अंतिम तिथि कल, हेल्पलाइन नंबर जारी - AUD graduate courses - AUD GRADUATE COURSES

AUD graduate courses: अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में सीयूईटी स्कोर के साथ कोर्सेज की ऑनलाइन वरीयताएं शुक्रवार तक भरी जा सकेंगी. विश्वविद्यालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आइडी भी जारी कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली
अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 8, 2024, 11:58 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के साथ कोर्सेज की ऑनलाइन वरीयताएं भरने का शुक्रवार को अंतिम दिन है. उसके बाद वरीयताएं भरने की विंडो लॉक हो जाएगी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने बताया कि अभी हमने 9 अगस्त तक विद्यार्थियों को स्नातक कोर्सेज की वरीयताएं भरने का मौका दिया है. इस साल अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक में कुल 1003 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जानी है.

उन्होंने बताया कि, आवेदन के लिए एयूडी की वेबसाइट aud.delhi.gov.in जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. वहीं दाखिले से संबंधित किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी admissions@aud.ac.in पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-23863744 पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक अपनी समस्या बता सकते हैं. दरअसल अंबेडकर विश्वविद्यालय ने उन छात्रों को भी फिर से मौका दिया है, जिन्होंने अपनी सीयूईटी की परीक्षा के दौरान एयूडी को नहीं चुना था. वे छात्र भी नौ अगस्त तक पंजीकरण करके एयूडी को ऑप्ट करके दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-DU Admission 2024: ग्रेजुएशन में कॉलेज-कोर्स की वरीयताएं भरने की लास्ट डेट दो दिन बढ़ी, जानें

बता दें कि विश्वविद्यालय की आरक्षण पॉलिसी के अनुसार, दिल्ली का राज्य विश्वविद्यालय होने के कारण इसकी 85 प्रतिशत सीटें दिल्ली के स्थाई निवासियों के लिए आरक्षित हैं, जबकी 15% सीटें दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं. इसलिए इस आरक्षण नीति को ध्यान रखते हुए ही छात्र अंबेडकर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आरक्षण का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी अपने दस्तावेज भी तैयार रखें. दिल्ली के विद्यार्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए दिल्ली में रहने का निवास प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है. वहीं जिन छात्रों ने दिल्ली के ही किसी शिक्षण संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास की है, तो उनको भी दिल्ली के 85% कोटा में दाखिला दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-डीयू ने स्नातक दाखिले से संबंधित विशेष जानकारियां की साझा, जानिए कौन-कौन से चरण हैं महत्वपूर्ण

ABOUT THE AUTHOR

...view details