नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के साथ कोर्सेज की ऑनलाइन वरीयताएं भरने का शुक्रवार को अंतिम दिन है. उसके बाद वरीयताएं भरने की विंडो लॉक हो जाएगी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने बताया कि अभी हमने 9 अगस्त तक विद्यार्थियों को स्नातक कोर्सेज की वरीयताएं भरने का मौका दिया है. इस साल अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक में कुल 1003 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जानी है.
उन्होंने बताया कि, आवेदन के लिए एयूडी की वेबसाइट aud.delhi.gov.in जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. वहीं दाखिले से संबंधित किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी admissions@aud.ac.in पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-23863744 पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक अपनी समस्या बता सकते हैं. दरअसल अंबेडकर विश्वविद्यालय ने उन छात्रों को भी फिर से मौका दिया है, जिन्होंने अपनी सीयूईटी की परीक्षा के दौरान एयूडी को नहीं चुना था. वे छात्र भी नौ अगस्त तक पंजीकरण करके एयूडी को ऑप्ट करके दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.