आगरा :ये मोहब्बत की निशानी ताजमहल है. जो देश और दुनिया में मशहूर है. ताजमहल से महज 300 मीटर की दूरी पर मलको गली में दुनिया के लिए 'बेनजीर' आगरा के 'नजीर' जनता के बीच कब्र में अनजान की तरह हैं. जी हां. हम बात कर रहे हैं. शायर और नज्म के 'पितामह' कहे जाने वाले मशहूर शायर नजीर अकबराबादी की. जो पैदा भले ही दिल्ली में हुए. मगर, आगरा के आंगन में उनका बचपन से लेकर बुढ़ापा बीता. बसंत पंचमी पर आज नजीर की याद जहन में फिर तरोताजा हो आई है.
दिल्ली में जन्म, आगरा में मजार :आगरा किले के किलेदार नवाब सुलतान खां की बेटी का दिल्ली के मोहम्मद शाह रंगीला से निकाह हुआ था. सन् 1735 में दिल्ली में नजीर का जन्म हुआ था. उनका असली नाम वली मोहम्मद था. नजीर अकबराबादी का ताजगंज की गलियों में बचपन बीता. उनकी रचनाओं को खूब बुलंदी मिली. कहते हैं कि, नजीर अकबराबादी को ताजमहल से इस कदर मोहब्बत थी कि, वे कभी आगरा छोडकर नहीं गए. वे ताजमहल के साए में बडे़ हुए और यहां पर ही सन् 1830 में सुपुर्द के खाक किए गए.
बसंत पंचमी पर लगता था मेला :ताजगंज की मलको गली में मशहूर शायर नजीर अकबराबादी की मजार के पास ही उनके परिवार की मजार बनी है. उनकी क़ब्र पर अब आवारा जानवर घूमते रहते हैं, चारों तरफ गंदगी है. कोई भी साहित्यकार, कलाप्रेमी या लेखक इस तरफ ध्यान नहीं देता. यहां तक कि इसे संरक्षित स्मारक घोषित नहीं किया गया. हर साल बसंत पंचमी पर लगने वाला बसंत मेला, इस साल यहां पर नहीं लग रहा है.
सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल :बज्म-ए-नजीर के अध्यक्ष रहे स्व. उमर तैमूरी के बेटे आरिफ तैमूरी बताते हैं कि मीर, इब्ने इंशा, मुसहफी वगैरह नजीर अकबराबादी के समकालीन थे. नजीर ने हर विषय पर लिखा. सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल के तौर पर हर साल बसंत पर उनकी याद में मेला लगाया जाता था. मुशायरा होता था. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के शायर शिरकत करते थे. लेकिन, अब स्थानीय लोगों की अनदेखी और कार्यक्रम में आए महमानों से अभद्रता करने की वजह से बसंत का मुशायरा भी यहां पर नहीं होगा. बुधवार सुबह नजीर अकबराबादी की कब्र पर चादरपोशी की जाएगी. अब ना मेला लगेगा और ना कोई कार्यक्रम यहां पर होगा.
जन सामान्य पर लिखी नज्में :नजीर अकबराबादी ने पूरी की पूरी शायरी को नई दिशा दी. उन्होंने अपनी नज्म और गजल से नए प्रतिमान गढ़े. नजीर ने फेरी लगाने वाले से लेकर भीख मांगने वाले के लिए नज़्म और शेर लिखे. उनके दौर में तमाम ककड़ी वाले नजीर की लिखे गीत को कुछ इस तरह से गाकर सामान बेचा करते थे.
क्या प्यारी-प्यारी मीठी और पतली पतलियां हैं.
गन्ने की पोरियां हैं, रेशम की तकलियां हैं.
फरहाद की निगाहें, शीरीं की हसलियां हैं.
मजनूं की सर्द आहें, लैला की उंगलियां हैं.
क्या खूब नर्मो नाजुक, इस आगरे की ककड़ी.
और जिसमें खास काफिर, इस्कन्दरे की ककड़ी.
श्री कृष्ण, राधा और मीरा पर लिखी थी नज्म :नजीर ने अपनी शायरी के लिए अपने आसपास बिखरी हुई जिंदगी से विषय चुने. उन्होंने होली, दिवाली, राखी, शब-ए-बारात, ईद, पतंगबाजी, कबूतरबाजी, बरसात, पशु-पक्षियों, फलों से लेकर आटा-दाल समेत इस तरह के कई विषयों पर नज़्म और गजलें लिखीं. उनकी शायरी में हिंदू मुस्लिम एकता का भी परिचय दिया. उन्होंने श्री कृष्ण, राधा, मीरा और मुस्लिम त्योहारों के साथ हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों पर भी कई नज्में लिखीं. जिसमें एक नज्म माखन चोर कृष्ण के लिए लिखी, जो ...
' ऐसा था बांसुरी के बजैया का बालपन.
क्या-क्या कहूं मैं किशन कन्हैया का बालपन.
यारों सुनो यह दधि के लुटैया का बालपन.