हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टमाटर-सेब का सोलन मंडी में हुआ एक्स्ट्रा व्यापार, किसान और बागवान हुए मालामाल - APPLE TOMATO TRADE IN SOLAN MANDI

सब्जी मंडी सोलन में इस बार टमाटर और सेब के व्यापार ने किसानों और बागवानों को खूब मालामाल किया है.

TOMATOES AND APPLE TRADE
सोलन में टमाटर और सेब का व्यापार (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Dec 5, 2024, 10:36 AM IST

सोलन:सब्जी मंडी सोलन में इस बार टमाटर का व्यापार बढ़िया हुआ है, लेकिन अब टमाटर के अंतिम दौर में इसके दाम गिरना शुरू हो गए हैं. लोकल टमाटर सब्जी मंडी सोलन में ₹200 प्रति क्रेट से लेकर ₹700 प्रति क्रेट तक बिक रहा है. सोलन सब्जी मंडी में इस साल टमाटर का व्यापार करीब 36 करोड़ रुपए का हुआ है.

रोशन ठाकुर, चेयरमैन, एपीएमसी सोलन (ETV Bharat)

एपीएमसी सोलन के चेयरमैन रोशन ठाकुर ने बताया, "सोलन सब्जी मंडी में इस बार करीब 6.50 लाख टमाटर की क्रेट पहुंची थी. जिसे ग्रेडिंग के हिसाब से खरीदा गया है. इस बार बाहरी राज्यों की मंडियों में टमाटर की धूम रही, लेकिन साल 2023 के मुकाबले इस बार दाम थोड़े कम रहे हैं. ₹25 किलो के हिसाब से अगर टमाटर का आकलन लगाया जाए तो कुल 36 करोड़ रुपए के टमाटर का व्यापार मंडी में हुआ है."

सोलन सब्जी मंडी में टमाटर का व्यापार (ETV Bharat)

परवाणू और सोलन पहुंचे 36,95,085 सेब के बॉक्स

सेब मंडी सोलन और टर्मिनल मंडी परवाणू में इस बार कुल 36,95,085 पेटियां सेब की पहुंची. जिसके कारण इस बार सेब व्यापार में पिछले साल के मुकाबले इस साल व्यापारियों को खासा मुनाफा हुआ है. पिछले साल के मुकाबले सेब व्यापार में इस साल एपीएमसी सोलन को 1 करोड़ 13 लाख 56 हजार रुपए की एक्स्ट्रा इनकम हुई है.

सोलन और परवाणू में सेब का व्यापार (ETV Bharat)

एपीएमसी सोलन के चेयरमैन रोशन ठाकुर ने बताया, "इस बार सेब के दामों में भारी उछाल देखने को मिला. वहीं, बेस के एक्स्ट्रा बॉक्स इस बार सेब मंडी सोलन और परवाणू में पहुंचे थे. पिछले साल जहां 22,73,216 पेटियां सबे की दोनों मंडियों में पहुंची थी. वहीं, इस बार 36,95,085 सेब की पेटियां दोनों मंडियों में पहुंची. पिछले साल के मुकाबले इस बार बेहतर सेब व्यापार देखने को मिला है. इस बार 1,13,56,000 की एक्स्ट्रा इनकम एपीएमसी सोलन को सेब व्यापार से हुई है."

ये भी पढ़ें:हिमाचल के डिपुओं में इसी महीने से मिलेगा मक्की का आटा, इस दिन करेंगे सीएम इसकी लॉन्चिंग

ये भी पढ़ें: डिपुओं में महंगी हुई चने की दाल, कीमत में ₹27 तक की वृद्धि, राशनकार्ड धारकों की जेब अब ज्यादा होगी ढीली

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख को चाहिए हिमाचल के एप्पल रूटस्टॉक, पहली बार आई ये डिमांड

Last Updated : Dec 5, 2024, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details