छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टमाटर की कीमत में फिर उछाल, नवरात्र में ही 100 रु किलो पहुंचा रेट - TOMATO PRICE HIKE IN CG

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं. दशहरा और दिवाली त्यौहार करीब हैं, इसलिए टमाटर के रेट बढ़ सकते हैं.

TOMATO PRICE HIKE IN CG
टमाटर की कीमत में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Oct 7, 2024, 5:31 PM IST

रायपुर:टमाटर की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बाजार में आपूर्ति की कमी के कारण पिछले दो हफ्तों में टमाटर की कीमतों में फिर से उछाल आया है. दशहरा और दिवाली त्यौहार करीब हैं, ऐसे में टमाटर के रेट में और उछाल आने की संभावना है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में आपूर्ति की कमी है. बारिश के कारण किसानों ने टमाटर की ज्यादा खेती नहीं की है, इसलिए कीमत बढ़ी है. त्योहार के बाद इसमें कमी आ सकती है.

जानिए अपने जिले का रेट: सब्जी में टमाटर का रोज इस्तेमाल होता है, लेकिन टमाटर का स्वाद पाना अब महंगा होता जा रहा है. टमाटर की दामों में एक बार फिर तेजी आ गई है. सप्लाई ना आने और त्योहारी सीजन में टमाटर की डिमांड बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ रही हैं. छत्तीसगढ़ में टमाटर का दाम शतक के आसपास टिका हुआ है.

  • रायपुर में आज टमाटर थोक में 60 से 65 और चिल्लर में 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम है.
  • बलौदाबाजार में टमाटर 80 रुपए किलो बिक रहा है.
  • कांकेर में 70 रुपए किलो टमाटर है.
  • जांजगीर चांपा में 80 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है.
  • बेमेतरा में टमाटर 70 से 80 रु किलो बिक रहा है.
  • दुर्ग में भी टमाटर 80 रु प्रति किलो बिक रहा है.
  • कोंडागांव में टमाटर की कीमत 80 रुपए प्रति किलो है.
  • गरियाबंद में दो क्वालिटी के टमाटर बिक रहे हैं. यहां 80 रुपए किलो के साथ ही 100 रुपए प्रति किलो टमाटर भी बिक रहा है.
  • सरगुजा में टमाटर 60₹ किलो बिक रहा है.
  • दंतेवाड़ा में टमाटर के दाम ने सेंचुरी जमा दी है. यहां 100 रुपए प्रति किलो टमाटर बिक रहा है.
  • कोरबा में टमाटर 80 से 90 रुपए प्रति किलो मिल रहा है.
आलू, प्याज,बरबटी,बैंगन के तेवर नहीं हुए कम, फल भी दिखा रहे हैं रेट का दम - Vegetable prices
टमाटर अदरक बेकाबू, लहसुन ने मचाया गदर, आलू प्याज भी काट रहे बवाल, जानिए सब्जी मंडी का हाल - Vegetable Prices Hike
एक महीने तक नहीं खाएंगे प्याज तो शरीर पर क्या होगा प्रभाव, पढ़ें पूरी खबर - What Happen If I Stop Eating Onions
Last Updated : Oct 7, 2024, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details