रायपुर: सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. आज राज्यपाल के अभिभाषण से इसका आगाज हुआ. इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा के बजट सत्र, औद्योगिक नीति, प्रयागराज महाकुंभ, रामलला दर्शन योजना और नई विधानसभा निर्माण को लेकर कई बड़ी बातें कही.
बजट सत्र की शुरुआत: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि इस बार का बजट जनकल्याणकारी और सर्व समावेशी बजट होगा. विष्णु देव साय ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता ने हमें चुना है. जनता की उम्मीदों पर हम खरे उतरे हैं. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार अब शहरों के संपूर्ण विकास के लिए काम करने जा रही है. सीएम ने निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत का धन्यवाद जनता को दिया. सीएम ने कहा कि देवतुल्य जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. जनता के भरोसे पर हमें खरा उतरना है.
''सुशासन की सरकार'': सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार स्थापित है. हम नई ओद्योगिक विकास नीति को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमारी सरकार सरगुजा से लेकर बस्तर तक औद्योगिक विकास के काम कर रही है. सीएम ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. हमारी सरकार ने वहां पर छत्तीसगढ़ पवेलियन बनाया है. छत्तीसगढ़ पवेलियन के जरिए लाखों लोगों को मदद मिल रही है, सरकार को भक्तों की सेवा से पुण्य लाभ मिल रहा है.
महाकुंभ और रामलला दर्शन योजना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रामलला दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेश के 20 हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या और काशी विश्वनाथ के दर्शन पा चुके हैं. साय ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा राजिम कुम्भ कल्प का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है.
नए विधानसभा का होगा निर्माण: नए विधानसभा निर्माण को लेकर भी सीएम विष्णु देव साय ने बड़ी बात कही है. सीएम ने कहा कि नई इमारत बनकर लगभग तैयार है. उम्मीद है कि अगले सत्र का आयोजन वहीं पर किया जाए.