देहरादून: उत्तराखंड में मौसम सोमवार यानि आज कुछ स्थानों पर राहत देने वाला रहेगा. हालांकि पर्वतीय जनपदों के लिए कुछ क्षेत्रों में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश देखने को मिल सकती है. प्रदेश के बाकी इलाकों में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. आज सुबह राज्य के अधिकतर जगहों पर मौसम साफ रहा.
प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश:प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर अगले 24 घंटे के लिए रुकता हुआ दिखाई देगा. राज्य में अधिकतर जिले बारिश से मुक्त रहने का अनुमान लगाया गया है. राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय जनपदों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान इन पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने जैसी स्थिति भी दिखाई देगी.