देहरादून:उत्तराखंड में मौसम में एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के पांच विरोधी जनपदों में बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि मैदानी जनपदों में भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना दिखाई दे रही है. हालांकि मौसम विभाग ने तेज बारिश या बर्फबारी का अलर्ट जारी नहीं किया है.
उत्तराखंड मौसम विभाग में प्रदेश भर के लिए मौसम की भविष्यवाणी करते हुए राज्य में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है. हालांकि प्रदेश भर में अधिकतर जिले बारिश या बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान से बाहर हैं. जिन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है उसमें पांच पर्वतीय जनपद शामिल हैं. इन पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले का नाम शामिल हैं.
इन सभी जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. उधर दूसरी तरफ 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.प्रदेश के इन पांच जनपदों के अलावा बाकी सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और मौसम विभाग ने बाकी किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं दिया है. उधर पिछले 24 घंटे में भी अधिकतम जिलों में बारिश नहीं देखने को मिली है.