शिमला:हिमाचल प्रदेश में 11 जनवरी से एक बार फिर मौसम करवट लेगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. हालांकि 10 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा.
9 जनवरी को प्रदेश के निचले क्षेत्रों बिलासपुर और मंडी में घना कोहरा और सुंदरनगर में हल्के कोहरे का सामना लोगों को करना पड़ा. 10 जनवरी को मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
कुकुमसेरी रहा सबसे ठंडा
स्पीति घाटी का कुकुमसेरी और ताबो गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में सबसे ठंडे रहे. दोनों जगह का न्यूनतम तापमान -11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, ताबो का अधिकतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश में ऊना का तापमान अधिकतम रहा. ऊना में 9 जनवरी को अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
इसके अलावा ऊना का न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में ऊना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी बड़ा अंतर रहा जिससे सुबह और शाम के समय में ऊना में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सूर्यदेव के निकलने के बाद ही लोगों को राहत महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें:जल शक्ति विभाग के कर्मचारी के जज्बे को सलाम, माइनस तापमान के बीच बर्फीले पानी में उतर कर रहे पाइपलाइन की मरम्मत, देखें वीडियो