शिमला: कहते हैं कि वैलेंटाइन वीक 'दिल दा मामला है'. वैलेंटाइन वीक दिल से शुरू होता है और दिल पर ही जाकर खत्म होता है. फरवरी का महीना कपल्स के लिए बहुत ही खास होता है, क्योंकि इसे इजहारे मोहब्बत का महीना भी कहा जाता है. वैलेंटाइन वीक को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला के बाजारों में भी पूरी तैयारी की गई है.
वैलेंटाइन वीक के लिए शिमला तैयार
वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर शिमला के बाजारों में रौनक देखने को मिली. गिफ्ट शॉप्स पूरी तरह से सजी हुई नजर आई. बाजारों में 20 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के फूलों के गुलदस्ते मिल रहे हैं. वैलेंटाइन वीक प्यार का इजहार करने का खूबसूरत मौका माना जाता है. युवाओं से लेकर न्यू मैरिड कपल्स को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है.
गुलाब से लेकर ग्रीटिंग कार्ड तक...हर गिफ्ट मौजूद
बात अगर शिमला की करें तो मोहब्बत की खुशबू से बाजार पूरी तरह से महक उठे हैं. डिजिटल युग के इस दौर में भी गुलाब से लेकर ग्रीटिंग्स और टेडी बियर में प्रेमी जोड़ों का इंटरेस्ट देखा जा रहा है. पूरे साल की टेंशन और अपने प्यार का इजहार करने का इससे अच्छा मौका भला और क्या हो सकता है. दुकानों पर डेकोरेशन भी ऐसा होता है कि आपको हर जगह दिल नजर आएगा.
वैलेंटाइन वीक 2025 की पूरी लिस्ट
- 7 फरवरी - रोज डे
- 8 फरवरी - प्रपोज डे
- 9 फरवरी - चॉकलेट डे
- 10 फरवरी - टेडी डे
- 11 फरवरी - प्रॉमिस डे
- 12 फरवरी- हग डे
- 13 फरवरी - किस डे
- 14 फरवरी - वैलेंटाइन डे
चॉकलेट के साथ साथ टेडी बियर भी वैलेंटाइन का शानदार गिफ्ट माना जाता है. वैलेंटाइन वीक प्यार करने वालों के लिए एक बेहद खास समय होता है. ये पूरा सप्ताह अलग-अलग तरीकों से अपने प्यार को जताने का मौका देता है. कभी गुलाब देकर, कभी चॉकलेट से तो कभी टेडी बियर गिफ्ट करके लोग अपने खास पलों को यादगार बनाते हैं. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जिसे प्रेमी जोड़े खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं.