जयपुर. RAS भर्ती परीक्षा के लिए आज रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे . RPSC की RAS और अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के लिए 19 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इस भर्ती के जरिए राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पदों पर भर्ती की जाएगी. राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि आज है.
आरएएस 2024 प्री परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. आरएएस 2024 परीक्षा कुल 733 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. प्री परीक्षा आरएएस प्री परीक्षा दो सौ अंकों की होगी, इनमें जनरल नॉलेज और जनरल साइंस विषय का प्रश्न होगा. मुख्य परीक्षा 800 अंकों की होगी. इनमें जनरल स्टडीज के तीन प्रश्नपत्र और जनरल हिन्दी, जनरल अंग्रेजी विषय का एक प्रश्नपत्र होगा. प्रत्येक प्रश्नपत्र 200-200 अंकों का होगा. इसका सिलेबस आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.