हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठंड से नहीं मिलने वाली निजात, दो दिनों के बाद हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, यहां जानें मौसम का हाल - HIMACHAL WEATHER REPORT

मौसम विभाग ने हिमाचल में 13 और 14 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 8:27 AM IST

शिमला:बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. वहीं, मध्यम व निचले पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है जिससे प्रदेश के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने आज 13 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

यहां हुई बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में गोंडला में 6 सेमी. लांग, कोठी, खदराला और नशल्लारू में 5 सेंटीमीटर, जोत और भरमौर में 4 सेंटीमीटर, हंसा में 2.5, कुफरी में 2, कल्पा में 0.8 और कुकमसेरी में 0.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.

यहां हुई बारिश

बीते 24 घंटों में शिमला के सराहन में 18.1 मिलीमीटर, रोहड़ू में 15, पच्छाद में 5.1, मनाली और घमरूर 5, पांवटा साहिब में 4.8, कसौली में 4.5, धौला कुआं में 4 और बरथीन में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

दो दिन के बाद फिर बदलेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में 13 और 14 जनवरी को ही मौसम साफ रहेगा. 14 जनवरी रात से फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ने वाला है. मौसम विभाग ने 15 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. हालांकि इसका असर प्रदेश के निचले इलाकों में कम रहने वाला है. वहीं, ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इसका असर ज्यादा रहने की संभावना है.

धौला कुआं रहा सबसे गर्म

हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को सिरमौर जिले के धौला कुआं में प्रदेश में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां पर 15.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, धौला कुआं का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा लाहौल-स्पीति का ताबो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. यहां का तापमान -5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ताबो का अधिकतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, शीतलहर को लेकर प्रदेश में अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details