झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बिगड़े बोल, झारखंडियों का किया अपमान, बाबूलाल मरांडी ने दिया जवाब - Derogatory remarks about Jharkhand

Derogatory remarks about Jharkhand. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने झारखंड को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने उनपर पलटवार किया है.

Derogatory remarks about Jharkhand
महुआ मोइत्रा और बाबूलाल मरांडी (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 14, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 12:00 PM IST

रांची: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है. महुआ मोइत्रा ने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू के दौरान झारखंड और झारखंडियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें करारा जवाब दिया है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महुआ मोइत्रा की घिनौनी भाषा किसी और की तुलना में उनके चरित्र को अधिक दर्शाती है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे ने आपको और आपके पैसे और उपहारों के लालच को उजागर किया है, जिसके लिए आप देश की संवेदनशील जानकारी बेचने को भी तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि आप इतने जघन्य अपराध के लिए जेल में क्यों नहीं हैं.

बाबूलाल मरांडी का ट्वीट (सोर्स - एक्स)

उन्होंने आगे कहा कि हम आपके और आपके जैसे लोगों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और आपके सभी गलत कामों को उजागर करेंगे, चाहे कुछ भी हो.

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान महुआ मोइत्रा सांसद निशिकांत दुबे के बारे में बोल रही थी. इसी बीच निशिकांत दुबे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के साथ ही उन्होंने झारखंड के बारे में भी अमर्यादित बयान दिया. उन्होंने अपने उस बयान में सभी झारखंडवासियों को अपमानित किया. जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने उनपर पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें:संसद से निष्कासित होने के बावजूद जीतीं महुआ मोइत्रा, जीत के बाद पीएम मोदी को दी 'गाली' - Lok Sabha Election Results 2024

यह भी पढ़ें:फेमा मामले में ईडी ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को भेजा तीसरा समन - ED calls Mahua Moitra in FEMA case

यह भी पढ़ें:कैश फॉर क्वेरी केस: महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर CBI की रेड - cbi raid at mahua moitra locations

Last Updated : Jun 14, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details