मसूरी/टिहरी/हरिद्वार: मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर पालिका परिषद मसूरी, स्कूली बच्चों और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ मसूरी पिक्चर पैलेस चौक से गांधी चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा को भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने तिरंगा दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सभी हाथ में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष करते नजर आए.
नेहा जोशी ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस 'हर घर तिरंगा' महाभियान में सभी लोग प्रतिभाग कर रहे हैं. सभी अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 'हर घर तिरंगा' की शुरुआत की गई है.
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के हाथों में तिरंगा हुआ करता था. आज उनके बलिदानों के बदौलत ही देश को आजादी मिली है. आज उसी जज्बे को जगाने की दोबारा जरूरत है. जिसके तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है.
टिहरी में तिरंगा यात्रा: टिहरी में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल के नेतृत्व में चंबा शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में शहर और गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए. यात्रा से पहले आगामी 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर चंबा ब्लॉक के भाजपा कार्यालय में एक बैठक भी आयोजित की गई.