ETV Bharat / state

उत्तराखंड के चकराता में जमकर हुई बर्फबारी, लोखंडी में उमड़े सैलानी - LOKHANDI HEAVY SNOWFALL

चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसका पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

Uttarakhand Heavy snowfall
चकराता में बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे सैलानी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 15 hours ago

Updated : 15 hours ago

विकासनगर: उत्तराखंड में मौसम पल-पल मिजाज बदल रहा है. देहरादून जिले के चकराता और लोखंडी में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे चकराता और लोखंडी के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई है. वहीं भारी बर्फबारी से पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं.बर्फबारी के बाद चारों ओर का नजारा देखते ही बन रहा है. वहीं सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

मौसम विभाग ने 27-28 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की थी. जिसके बाद मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. बीते दो दिनों से चकराता और लोखंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग आवश्यकीय कार्य के लिए ही घरों से निकल रहे हैं. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

चकराता में जमकर हुई बर्फबारी (Video-ETV Bharat)

लगातार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साल 2024 जाते-जाते किसानों बागवानों और सैलानियों को अच्छी सौगात दे रहा है. इस साल चकराता के लोखंडी में सीजन की तीसरी बर्फबारी हो रही है. सैलानी कुदरत की इस नेमत को देखकर गदगद नजर आ रहे हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है. वहीं थर्टी फर्स्ट को लेकर बर्फबारी का इंतजार कर रहे सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि प्रदेश के तमाम हिल स्टेशनों में जमकर बर्फबारी हो रही है.

पढ़ें-

विकासनगर: उत्तराखंड में मौसम पल-पल मिजाज बदल रहा है. देहरादून जिले के चकराता और लोखंडी में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे चकराता और लोखंडी के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई है. वहीं भारी बर्फबारी से पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं.बर्फबारी के बाद चारों ओर का नजारा देखते ही बन रहा है. वहीं सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

मौसम विभाग ने 27-28 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की थी. जिसके बाद मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. बीते दो दिनों से चकराता और लोखंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग आवश्यकीय कार्य के लिए ही घरों से निकल रहे हैं. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

चकराता में जमकर हुई बर्फबारी (Video-ETV Bharat)

लगातार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साल 2024 जाते-जाते किसानों बागवानों और सैलानियों को अच्छी सौगात दे रहा है. इस साल चकराता के लोखंडी में सीजन की तीसरी बर्फबारी हो रही है. सैलानी कुदरत की इस नेमत को देखकर गदगद नजर आ रहे हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है. वहीं थर्टी फर्स्ट को लेकर बर्फबारी का इंतजार कर रहे सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि प्रदेश के तमाम हिल स्टेशनों में जमकर बर्फबारी हो रही है.

पढ़ें-

Last Updated : 15 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.