बीकानेर.अक्सर हम किसी आयोजन में अपने परिचित को आयोजन की निशानी के तौर पर उपहार देते हैं और कई बार खुद के घर में आयोजन होने पर हमारे पर रिश्तेदार हमें उपहार देते हैं. वास्तु शास्त्र में गिफ्ट यानि उपहार को लेकर भी कुछ टिप्स या कुछ खास बातें बताई गई हैं. वास्तु के अनुसार इन गिफ्ट का लेना और देना दोनों ही शुभ माना जाता है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं की गिफ्ट देते समय और लेते समय किस बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1.मिट्टी से बनी कोई मूर्ति :मिट्टी से बनी कोई मूर्ति या कोई अन्य चीज गिफ्ट के रूप में पाना या किसी को उपहार में देना बहुत शुभ होता है. इससे अटका हुआ धन धीरे-धीरे वापस मिलने लगता है और आय में वृद्धि होती है.
2. चांदी होती शुभ :वास्तु शास्त्र के अनुसार चांदी से बनी चीजें उपहार में देना या पाना दोनों ही बहुत शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है. साथ ही आपको कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं रहती.
इसे भी पढ़ें: वास्तु अनुसार मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा कहां और कैसे करें स्थापित जानिए - VASTU TIPS
3. हाथी का जोड़ा : हाथी समृद्धि, साहस और ज्ञान का प्रतीक है. यह परिवार में धन और सौभाग्य लाने के लिए जाना जाता है. ऐसे में गिफ्ट में हाथी का जोड़ा देना या मिलना बेहद शुभ होता है. लेकिन अगर हाथी चांदी, पीतल या लकड़ी से बनी हों तो ज्यादा अच्छा रहेगा. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी किसी कांच की हाथी गिफ्ट में न दें.
4. 7 घोड़े की तस्वीर :वास्तु शास्त्र के अनुसार 7 घोड़ों की तस्वीर तोहफे में देना या लेना बहुत शुभ माना जाता है.
5. श्री यंत्र :घर के लिए सर्वश्रेष्ठ वास्तु उपहारों में से एक श्री यंत्र वास्तु में सबसे शक्तिशाली यंत्रों में से एक है. यह एक ऐसा उपकरण है जिसका सही ढंग से उपयोग करने पर घर में ढेर सारा धन आ सकता है. इस यंत्र के चारों ओर मौजूद सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह इसके स्थान के सभी नकारात्मक प्रभावों को दूर रखता है.