बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या आप भी ट्रेन में सीट नहीं मिलने से हैं परेशान?.. तो ऐसे करें बुकिंग, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस - Get a Confirmed Train Ticket - GET A CONFIRMED TRAIN TICKET

Confirmed Tickets In Trains: आजकल ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ से रेल यात्री परेशान हैं. ऐसे कई बार होता की उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है. कई यात्री कंफर्म टिकट के लिए तत्काल में बुकिंग करते हैं. वहीं आज आपकों कंफर्म टिकट पाने का एक और तरीका बताने जा रहे हैं.

Confirmed Tickets In Trains
ट्रेन में कंफर्म टिकट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 7:46 AM IST

पटना:भारतीय रेलवेमें यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कंफर्म सीट पाना अक्सर चुनौतीपूर्ण होता है. कंफर्म सीट के लिए लोग कई हथकंडे अपनाते हैं इसके बाद भी कई रेल यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल पाता है. कई लोग यात्रा पहले से प्लान करते हैं और टिकट भी बुक कर लेते हैं. कई लोग इमरजेंसी में प्लान बनाते हैं और तत्काल टिकट लेकर कंफर्म सीट पाते है.

कई प्लान लेकर आई रेलवे प्रशासन: वहीं जो लोग रेलवे के बुकिंग सुविधा के बाद भी कंफर्म टिकट नहीं ले पा रहे हैं, उनको आज एक तरीका बता रहे हैं जिससे आप आसानी से कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं. हिंदुओं का पवित्र त्यौहार दीपावली और छठ महापर्व की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में आप ट्रेनों में कंफर्म सीट पाना चाहते हैं तो रेलवे की मास्टर प्लान को समझिए. पटना जंक्शन टिकट काउंटर के कर्मचारी विजय कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए कई प्लान लागू की है.

एडवांस टिकट बुकिंग: आईआरसीटी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से एडवांस टिकट बुकिंग कर सकते हैं. यह सुविधा आपको ट्रेन में सीट की उपलब्धता चेक करने और यात्रा से पहले ही कंफर्म टिकट बुक करने का मौका देती है. भारतीय रेलवे में एडवांस बुकिंग की सुविधा 120 दिन पहले से शुरू होती है, जिससे आप अपनी यात्रा की योजना पहले से बना सकते हैं.

तत्काल टिकट की सुविधा: कंफर्म टिकट बुक कराने के लिए रेलवे काउंटर पर रिजर्वेशन फॉर्म भरना पड़ता है. ट्रेन के परिचालन के 1 दिन पहले तत्काल टिकट लिया जाता है. एक क्लास की टिकट बुकिंग 10:00 बजे से होती है और स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुकिंग 11:00 बजे होती है. या आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा करके भी टिकट बुकिंग कर सकते हैं. अगर आपको टिकट कंफर्म नहीं मिली तो इसलिए आप घबराइए नहीं.

क्या है प्रिमियम तत्काल: रेलवे के पूर्व अधिकारी सुकेश कुमार ने बताया कि, ''प्रिमियम तत्काल टिकट उन यात्रियों के लिए है जो उच्चतर दर पर कंफर्म सीट पाना चाहते हैं. यह योजना तत्काल टिकट की तरह ही होती है, लेकिन टिकट की कीमतें अधिक होती हैं और इसकी बुकिंग यात्रा के एक दिन पहले शुरू होती है. यह विकल्प उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है. ऐसे में कुछ ज्यादा पैसे खर्च करके कंफर्म सीट पा सकते हैं.''

फ्लेक्सी फेयर सिस्टम: कुछ विशेष ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू होता है, जिसमें टिकट की कीमतें यात्रा के समय के अनुसार बदलती रहती हैं.इससे भी कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. यह प्रणाली यात्रा की मांग और आपूर्ति के आधार पर काम करती है.

जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस :

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर login करें.
  • आपको कहां से कहां तक जाना हैं, उस जगह को भरें.
  • इसके बाद बुकिंग की तारीख भरें.
  • इसके बाद एक ऑप्सन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके ट्रेनों की लिस्ट खुलेगी.
  • अगर आपको तत्काल कोटा से टिकट चाहिए तो उस पर टिक कर दें.
  • इसके बाद जिस ट्रेन में रिजर्वेशन चाहते है, वो ट्रेन चुने.
  • इसके बाद आपको क्लास दिखेगा, जैसे 2S/SL/CC/3AC/2AC/1AC
  • इसके बाद बुक नाव (Book now) पर क्लिक करें.
  • यात्रा करने वाले का नाम और संबंधित जानकारी भरें.
  • कैप्चा कोड डाले.
  • बैंक का चुनाव कर पेमेंट प्रोसेस करें.
  • इन्टरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से से भुगतान का ऑप्सन चुन पेमेंट करें.

ट्रेन अटेंडेंट से संपर्क: यात्रा के दौरान ट्रेन अटेंडेंट से संपर्क करके भी खाली सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.कभी-कभी यात्रा के दौरान कुछ यात्री यात्रा नहीं कर पाते हैं और उनकी सीटें खाली रह जाती हैं. ट्रेन अटेंडेंट आपको उन सीटों की जानकारी दे सकते हैं और आप उन पर बैठ सकते हैं. यदि आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है और कंफर्म नहीं हो पाई है, तो आप विकल्प स्कीम के तहत किसी अन्य ट्रेन में कंफर्म सीट पा सकते हैं. इसमें यात्री को उनकी मंजिल के लिए किसी अन्य ट्रेन में सीट अलॉट की जाती है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर इस विकल्प को चुनना होता है.

चार्ट प्रिपरेशन के बाद कंफर्मेशन स्टेटस: ट्रेन के प्रस्थान से कुछ घंटे पहले चार्ट प्रिपरेशन के समय अक्सर कुछ सीटें खाली होती हैं जिन्हें बाद में कंफर्म किया जा सकता है. चार्ट प्रिपरेशन आमतौर पर यात्रा के दिन ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले होता है. अगर आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो चार्ट प्रिपरेशन के बाद आपको कंफर्मेशन स्टेटस पता चल जाएगा.

नोट :रेलवे की प्रिमियम तत्काल सेवा से संबंधित जानकारी इस लिंकhttps://erail.in/hi/info/tatkal-ticket-booking-premium-tatkal-ticket/305 पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.

प्रिमियम तत्काल सेवा की जानकारीwww.railmitra.comपर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.


पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पूर्वी रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच, यहां देखें पूरी लिस्ट - Extra Coaches In Express Trains

ABOUT THE AUTHOR

...view details