नई दिल्ली/गाजियाबाद:रईसपुर गांव के रहने वाले तिमोथी मंडल ने यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में गाजियाबाद में प्रथम स्थान हासिल किया है. तिमोथी महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र हैं. उनका सपना आईआईटी से इंजीनियरिंग करना है. वह मूलरूप से बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं. गाजियाबाद में तिमोथी किराए पर रहते हैं. उन्होंने बोर्ड परीक्षा में 600 में से 581 अंक हासिल किए.
तिमोथी मंडल बताते हैं कि उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन यह नहीं पता था कि वह गाजियाबाद जिला टॉप करेंगे. उन्होंने बताया कि नए सेशन की शुरुआत से ही 6 घंटे हर दिन पढ़ाई करने का रूटीन बनाया और उसे साल भर फॉलो किया. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. तिमोथी के पापा ने सेल्फ स्टडी करने के लिए मोबाइल दिया. वहीं, रिजल्ट आने से पहले 11 वीं क्लास की पढ़ाई शुरू कर दी है. साथ-साथ आईआईटी की तैयारी भी शुरू कर दी है. उसने बताया कि 6 घंटे की पढ़ाई से 10वीं में तो अच्छे नंबर आ गए, लेकिन अब कोशिश है 8 घंटे हर दिन पढ़ाई करें.