हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस के हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का बहुचर्चित मामला, यहां जानिए अब तक क्या हुआ - Head Constable missing case - HEAD CONSTABLE MISSING CASE

नाहन के काला अंब में तैनात लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चाओं का विषय बन चुका है. शुक्रवार को सीआईडी क्राइम के डीआईजी डीके चौधरी दिन भर मामले की जांच में जुट रहे. वह कालाअंब पहुंचे हुए है, जहां मामले को लेकर जांच की जा रही है. फिलहाल अभी कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ सिरमौर पुलिस भी लगातार हेड कांस्टेबल की तलाश में जगह-जगह खाक छान रही है. मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है.

HEAD CONSTABLE MISSING CASE
हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का मामला (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 7:12 PM IST

सिरमौर:जिला के कालाअंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चाओं में बना हुआ है. राजधानी शिमला से लेकर सिरमौर सहित पूरे प्रदेश के लोगों की नजरें इस केस पर टिकी हुई हैं. मंगलवार रात से हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में हम अपने पाठकों को विस्तार से यह बताएंगे कि यह मामला कब शुरू हुआ और अब तक इस केस में क्या कुछ हुआ.

दरअसल 8 जून को कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत देवनी सड़क पर पंजाब के कुछ लोगों ने स्थानीय युवक अनिश और उसके पिता के साथ डंडों से मारपीट की थी. ये पूरा विवाद गाड़ी को साइड न देने को लेकर हुआ था. पीड़ित पक्ष अनिश व उसके परिजनों की मानें तो पंजाब के कुछ व्यक्तियों ने अनिश व उसके पिता के साथ डंडों व लाठियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की थी. अनिश पर हुए इस हमले का वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने पंजाब से संबंध रखने वालों के खिलाफ पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज करवाई और इस केस की जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को सौंपा गया.

लापता जवान का वायरल वीडियो (सोशल मीडिया)

12 जून की शाम हेडकांस्टेबल का वीडियो हुआ वायरल

इसी बीच 12 जून की शाम को सोशल मीडिया पर कालाअंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल और मारपीट के उपरोक्त मामले में जांच अधिकारी जसवीर सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू होता है. वीडियो में हेड कांस्टेबल एसपी सिरमौर पर कथित प्रताड़ित करने और साथ ही आरोपित पक्ष पर धारा 307 लगाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वीडियो में जसवीर सैनी ने ऑन कैमरा अपनी नौकरी से त्यागपत्र देने की घोषणा भी की थी. इसके साथ-साथ वह अपनी जिंदगी से तंग आकर सुसाइड करने तक की बात करता है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है, शिमला से लेकर सिरमौर तक पुलिस महकमे में खलबली मच जाती है.

रात को ही एसपी की तरफ से जारी हुआ बयान

सोशल मीडिया पर तेजी से हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने पर 12 जून की रात पौने 9 बजे एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा की तरफ से मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पक्ष रखा गया. प्रेस विज्ञप्ति में एसपी ने 8 जून को हुई मारपीट का जिक्र करते हुए कहा था कि IO हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की जांच से स्थानीय लोग नाखुश थे. सूचना मिलते पर उच्च अधिकारियों ने जब फाइल की जांच की, तो पाया कि हेड कांस्टेबल ने इन्वेस्टिगेशन में काफी अनियमितताए बरती हैं. इस पर हेड कांस्टेबल को कानून के मुताबिक जांच नियमित रूप से करने के निर्देष दिए गए. साथ ही एसपी ने हेड कांस्टेबल की ओर से वायरल वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना करार दिया और जिला पुलिस की तरफ से सभी आरोपों का खंडन किया गया.

सिरमौर पुलिस की ओर से जारी पत्र (ईटीवी भारत)

विपक्ष की तरफ से बिंदल ने सरकार को घेरा

तूल पकड़ते देख गत वीरवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने नाहन में पत्रकारवार्ता बुलाई और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार को घेरने का प्रयास किया. हेड कांस्टेबल के मामले बिंदल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और मामले को लेकर चिंता व्यक्त की.

बिंदल ने घेरी सरकार (ईटीवी भारत)

हेडकांस्टेबल के परिजनों व ग्रामीणों ने किया हंगामा

मामले ने उस वक्त अधिक तूल पकड़ लिया, जब गत वीरवार 13 जून की दोपहर साढ़े 12 के करीब नवादा गांव के रहने वाले हेडकांस्टेबल जसवीर सैनी की पत्नी अनिता सहित गांव के दर्जनों की तादाद में लोगों ने डीसी-एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सीधे-सीधे एसपी पर हेड कांस्टेबल को प्रताड़ित करने के कथित आरोप लगाए गए. साथ ही सिरमौर पुलिस से मामले की जांच को न करवाकर उच्च स्तर पर जांच की गुहार लगाई गई. दिन भर यह मामला पूरी तरह से गरमाया रहा.

दबाव के बाद सीआईडी क्राइम के डीआईजी को सौंपी जांच

परिजनों व ग्रामीणों द्वारा खूब हंगामा होने के बाद दबाव को देखते हुए शिमला मुख्यालय से हेड कांस्टेबल मिसिंग केस सीआईडी क्राइम को ट्रांसफर कर मामले की जांच का जिम्मा डीआईजी सीआईडी क्राइम को सौंपा गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी डीके चौधरी वीरवार शाम ही तुरंत जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात की. हेड कांस्टेबल की पत्नी अनिता ने डीआईजी को पत्र सौंप एसपी सिरमौर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, सिरमौर पुलिस की तरफ से भी लापता हेड कांस्टेबल की तलाश में पूरी ताकत झोंक दी गई है. विभिन्न टीमें जसवीर की तलाश कर रही है, लेकिन शुक्रवार शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

दूसरे पक्ष ने सामने आया मामले में लाया नया मोड़

आज शुक्रवार को उस वक्त इस मामले में नया मोड़ आ गया, जब 8 जून को हुई मारपीट का पीड़ित पक्ष डीसी सिरमौर को शिकायत पत्र सौंपने पहुंचा. मारपीट के पीड़ित अनिश के चाचा तेजवीर व पिता राजेश कुमार ने सीधे-सीधे जांच अधिकारी हेडकांस्टेबल जसवीर सैनी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने हेडकांस्टेबल पर मामले में समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए हेडकांस्टेबल की जांच पर सवाल खड़े किए. वो हेड कांस्टेबल की जांच से नाखुश दिखाई दिए. उन्होंने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ऐसे में अब यह मामला पूरी तरह से उलझता नजर आ रहा है. फिलहाल कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ, इसका खुलासा तो तभी हो सकेगा, जब लापता जसवीर का कोई सुराग लग पाएगा. फिलहाल मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है.

मारपीट का वीडियो (ईटीवी भारत)

दिन भर जांच में जुटे रहे डीआईजी

पुलिस सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को सीआईडी क्राइम के डीआईजी डीके चौधरी दिन भर मामले की जांच में जुट रहे. वह कालाअंब पहुंचे हुए है, जहां मामले को लेकर जांच की जा रही है. फिलहाल अभी कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ सिरमौर पुलिस भी लगातार हेड कांस्टेबल की तलाश में जगह-जगह खाक छान रही है. खुफिया तंत्र को भी अलर्ट किया गया है. सूत्रों के अनुसार कॉल डिटेल्स सहित सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि हेड कांस्टेबल को कोई सुराग लग पाया. कुल मिलाकर हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का यह मामला पूरी तरह से चर्चाओं में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:लापता हेड कांस्टेबल मामले में बिंदल ने सरकार को घेरा, 'कानून व्यवस्था की दुर्दशा देख पुलिस जवान कर रहे रिजाइन'

ये भी पढ़ें:हेड कांस्टेबल जसबीर सैनी मिसिंग केस सीआईडी क्राइम को किया ट्रांसफर, तलाश में पुलिस ने भी झोंकी ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details