इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक स्कूल प्रबंधन को बच्चों को तिलक लगाकर व हाथ में कलावा पहनकर स्कूल नहीं आने की नसीहत देना भारी पड़ गई. दरअसल बच्चों के परिजनों ने हाल ही में बागेश्वर धाम की कथा में शिकायत की थी. इस शिकायत के सार्वजनिक होते ही गुरुवार को बजरंग दल और करणी सेना ने तिलक लगाने और कलवा पहनने का विरोध करने वाले स्कूल का घेराव किया और स्कूल परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान बजरंग दल और करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना हुई तो स्कूल प्रबंधन को इसके भीषण परिणाम भुगतने होंगे.
बागेश्वर धाम की कथा में हुआ खुलासा
दरअसल, शहर के स्कीम नंबर 78 स्थित मदरलैंड स्कूल में शिक्षिका संध्या मैडम ने किसी बच्चे को स्कूल में तिलक लगाकर आने और हाथ में कलावा पहनने पर डांटा था. संबंधित बच्चों ने यह बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद इंदौर के कनकेश्वरी धाम में चल रही बागेश्वर सरकार की कथा में परिजनों ने यह बात सत्संग के दौरान बताई. इस दौरान मामला प्रकाश में आने के बाद गुरुवार को करणी सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए.
स्कूल प्रबंधन को दी गई चेतावनी