टीकमगढ़। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जीजा की मोहब्बत में पागल साली ने जीजा से अपने पति का कत्ल करवा दिया. अपने पति को रास्ते से हटाने महिला ने साजिश रची थी. साजिश के तहत जीजा अपनी साली के पति को अपने दोस्त के साथ ललितपुर यूपी से ओरछा लाया और लौटते वक्त शराब पिलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को जान बूझकर एमपी में अंजाम दिया था ताकि पुलिस से बच सके लेकिन मौके पर मिले सबूत और साइबर सेल की मदद से आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए.
यूपी के ललितपुर जिले का रहने वाला था मृतक
टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा पुलिस थाने में 5 जून को बम्होरी पेट्रोल पम्प के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़े होने की सूचना पुलिस की मिली थी. सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक यूपी के ललितपुर जिले सोजना थाना के जटाऊया गांव का अशोक पाल निकला. मृतक की लाश के हाल देखकर साफ था कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने शव पंचनामा कराकर मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया और साइबर सेल से भी मदद ली. जब एक-एक करके हत्या के तार सुलझते गए तो कहानी रिश्तों के बीच नाजायज रिश्तों की निकली. दरअसल मृतक अशोक पाल की पत्नी के संबंध अपने जीजा सीताराम पाल से थे और दोनों काफी दिनों से अशोक पाल को अपने रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए पत्नी ने अपने प्रेमी जीजा सीताराम पाल और एक युवक के साथ ओरछा दर्शन के लिए बोलकर ले गए. ओरछा से वापिस आते वक्त बम्होरी पेट्रोल पंप के नजदीक तीनों ने मिलकर शराब पी और अशोक पाल को कुछ ज्यादा शराब पिलाकर मदहोश कर दिया. फिर दोनों ने मिलकर अशोक पाल के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी.