बुंदेलखंड। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टीकमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के समर्थन में रोड किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए वे राहुल गांधी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को बांटने का काम कर रहें हैं. सीएम यादव ने टीकमगढ़ पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचे और गांधी चौराहा से रोड शो शुरू किया. रोड शो समाप्त होने के बाद उनक अलग अंदाज भी नजर आया, उन्होंने गन्ने का ठेला देख अपना काफिला रोका और खुद गन्ने का रस निकालकर पिया.
41 डिग्री तापमान में रोड शो
मुख्यमंत्री मोहन यादव भरी गर्मी में दोपहर के वक्त टीकमगढ़ पहुंचे और पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से गांधी चौराहा पहुंचकर उनका रोड शुरू हुआ. करीब 3 किलोमीटर चलने के बाद रोड शो का समापन किया गया. बुंदेलखंड के टीकमगढ़ में 41 डिग्री तापमान के बावजूद मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह था. रोड शो समाप्त होने के बाद जब सीएम वापस हेलीपैड जा रहे थे, तो रास्ते में गन्ने का ठेला देख उन्होंने अपना काफिला रुकवाया. यहां सीएम यादव ने खुद चरखी चलाकर गन्ने का रस निकाला और पिया.
राहुल गांधी पर भड़के मोहन यादव
सीएम मोहन यादव मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,' इस रोड शो में सभी जाति धर्म के लोगों का समर्थन मिला है. कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे पर देश के हिंदू और मुसलमान को बांटने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी वर्ग एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो मुस्लिम समुदाय के लोग भी उसमें शामिल हुए और हाल ही में रामनवमी और ईद का त्यौहार हिंदू मुसलमान ने एक साथ मनाया. राहुल गांधी ने अपने भाषण में हम पर आरोप लगाया है कि हम एक देश की बात करते हैं, तो राहुल गांधी के मन में कौन सा दूसरा देश है? वह देश को बांटने का काम कर रहे हैं.'