अलवर: राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान को लोकतंत्र विरोधी बताया है. मदन राठौड़ ने बयान दिया था कि विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो वह क्षेत्र में विकास के काम नहीं करा पाएगा. जूली ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान ओछी मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 11 माह के कार्यकाल में केवल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने या उनके नाम बदलने का कार्य किया है, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा को अपने विकास के कामकाज के आधार पर वोट मांगने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मानसिकता अहंकार वाली है.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को सोशल मीडिया पर दिए बयान में कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि चुनाव में विरोधी मानसिकता के व्यक्ति जीतने पर क्षेत्र में विकास कार्य नहीं गिना पाएगा. राठौड़ का यह कथन लोकतंत्र के विपरीत और भाजपा की संकुचित मानसिकता को दर्शाता है.