नई दिल्ली: दिल्ली में सियासी उठा पटक चल रही है. कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक सियासत उथल पुथल का दौर जारी है. इसी बीच AAP ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने नहीं दिया जा रहा, हालांकि सोमवार को तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत दे दी है. जिस पर सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी.
दरअसल सोमवार को सुनीता केजरीवाल की तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात होनी थी. लेकिन इस मुलाकात को रविवार को तिहाड़ प्रशासन की ओर से रद्द कर दिया गया था.
संजय सिंह का बयान
जिस पर संजय सिंह का बयान सामने आया ''उन्होंने कहा है कि 'कोई भी कानून उन्हें मिलने से नहीं रोक सकता'. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 23 दिन तक इंसुलिन नहीं दी गई. इंसुलिन के लिए तिहाड़ जेल के बाहर दिल्ली की जनता प्रदर्शन करती रही तब जाकर दवाई दी गई. 24 घंटे उन्हें सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाता है. पीएमओ, एलजी ऑफिस उन पर 24घंटे नजर रखते हैं. पत्नी से मुलाकात करनी हो तो शीशे से आंतकियों जैसे मुलाकात कराई जाती है''.
उन्होंने कहा कि मुझे, संदीप पाठक और आतिशी को भी अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ में मिलने नहीं दिया गया. हमारी मुलाकात भी कैंसिल कराई गई. अब सारी सीमायें पार कर प्रधानमंत्री जी और केंद्र की सरकार इतनी दुर्भावना पर उतर आई है कि पत्नी से भी मुलाकात कैंसिल करा दी गई है. कोई नियम नहीं, कोई कानून नहीं. कोई ऐसा तरीका नहीं जिससे वो पत्नी की मुलाकात कैंसिल कर सके.
आप नेता संजय सिंह ने कहा है मैं सीएम से मिलना चाहता हूं हमारी पार्टी के नेता संदीप पाठक और आतिशी की मुलाकात कैंसिल कर दी जाती है क्या सुनीता केजरीवाल अब अपने परिवार से नहीं मिल सकतीं. सामान्य से सामान्य कैदी भी जिसका नाम देता है, उसमें से दो लोगों की मुलाकात हफ्ते में दो बार हो सकती है. सारे नियम कानून ताक पर रख दिए गए, तीन बार के निर्वाचित दिल्ली के मुख्यमंत्री से सामान्य कैदियों के अधिकार भी छीन लिए गए हैं. ऐसा तो अंग्रेजों के राज में भी नहीं हुआ. भगत सिंह को भी अपने परिवार से मिलने की इजाजत थी. ये तानाशाही, बीजेपी और मोदी का का राज है, जहां पर एक पत्नी को अपने पति से मुलाकात करने की इजाजत नहीं है.
जेल नियमावली के मुताबिक अरविंद केजरीवाल जेल में एक हफ्ते में केवल दो बार मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में शेड्यूल के मुताबिक सोमवार को सीएम केजरीवाल मंत्री आतिशी के साथ मुलाकात करेंगे और मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मुलाकात शेड्यलू की गई है. पहले कहा गया था कि इस हफ्ते सुनीता केजरीवाल, को अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन ने बिना बताये ही इस मुलाकात को रद्द कर दिया है. पार्टी का आरोप है कि जानबूझ कर इस मुलाकात को रद्द किया गया है. सुनीता केजरीवाल को उनके पति से नहीं मिलने दिया जा रहा.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और लगातार आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से उन्हें परेशान किया जा रहा है. AAP का ये भी कहना है कि केजरीवाल एक बार में दो लोगों से मिल सकते हैं, ऐसे में जानबूझ कर जेल प्रशासन सुनीता केजरीवाल को सीएम केजरीवाल से मिलने नहीं दे रहा.
ये भी पढ़ें-सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली के तिलक नगर में किया रोड शो, बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता हुए शामिल
ये भी पढ़ें-फिर सताएगी दिल्ली की गर्मी, पारा 40 के पार जाने का अनुमान; जानिए- कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम का हाल