दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल से जेल में नहीं मिलने देने पर संजय सिंह हुए नाराज, कहा- PMO और LG को लिखेंगे पत्र - Sanjay Singh criticized BJP - SANJAY SINGH CRITICIZED BJP

Sanjay Singh criticized BJP: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली की मंत्री आतिशी की मुलाकात को अचानक रद्द करने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन की आलोचना की और आरोप लगाया कि उनका व्यवहार ब्रिटिश शासन से भी बदतर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 8:33 PM IST

केजरीवाल से जेल में नहीं मिलने देने पर संजय सिंह हुए नाराज

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जेल से ही दिल्ली की सरकार चल रही है. हाल में पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि जेल में मुख्यमंत्री दो-दो मंत्रियों को बुलाकर उनके कार्य की समीक्षा करेंगे. इसके लिए बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात करनी थी. राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि सारे नियमों के तहत आवेदन करने के बाद भी मंत्री आतिशी की मुलाकात रद्द कर दी गई.

पीएमओ और एलजी को लिखेंगे पत्र:सौरभ भारद्वाज के साथ पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक को भेजा गया, लेकिन संदीप पाठक को भी केजरीवाल से नहीं मिलने दिया गया. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को तोड़ने के लिए यह तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उनकी पत्नी से भी मुलाकात रद्द की जा सकती है. इसको लेकर संजय सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल बीके सक्सेना को पत्र लिखेंगे.

सिंह ने कहा कि जब जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की बात करनी होती है तो मन में पीड़ा होती है कि उनसे किस बात का बदला लिया जा रहा है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मुलाकात करनी थी, लेकिन कल आतिशी की मुलाकात को निरस्त कर दिया गया. संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुलाकात करने के लिए सभी नियमों के तहत आवेदन किया था. लेकिन उनकी मुलाकात मंगलवार को निरस्त कर दी गई.

जेल प्रशासन की ओर से नहीं दी गई जानकारी:संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के संगठन के महामंत्री राज्यसभा के सांसद संदीप पाठक को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भेजा गया था. आज सुबह जेल प्रशासन की ओर से कह दिया गया कि संगठन महामंत्री संदीप पाठक मुख्यमंत्री से नहीं मिल सकते हैं. इससे पहले मेरी मुलाकात कैंसिल कर दी गई थी. पीएम मोदी कल को अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी की मुलाकात बंद कर सकते हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात बंद करवा सकते हैं. कुख्यात से कुख्यात अपराधी की बैरक में परिवार व वकील से मुलाकात कराई जाती है, लेकिन केजरीवाल के साथ इतनी साजिश की जा रही है. जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात क्यों कैंसिल कर दी गई इसकी जानकारी जेल प्रशासन की ओर से नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी, ओम बिरला समेत कई दिग्गज मैदान में, जानें दूसरे चरण की प्रमुख सीटों का समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details