नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जेल से ही दिल्ली की सरकार चल रही है. हाल में पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि जेल में मुख्यमंत्री दो-दो मंत्रियों को बुलाकर उनके कार्य की समीक्षा करेंगे. इसके लिए बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात करनी थी. राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि सारे नियमों के तहत आवेदन करने के बाद भी मंत्री आतिशी की मुलाकात रद्द कर दी गई.
पीएमओ और एलजी को लिखेंगे पत्र:सौरभ भारद्वाज के साथ पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक को भेजा गया, लेकिन संदीप पाठक को भी केजरीवाल से नहीं मिलने दिया गया. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को तोड़ने के लिए यह तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उनकी पत्नी से भी मुलाकात रद्द की जा सकती है. इसको लेकर संजय सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल बीके सक्सेना को पत्र लिखेंगे.
सिंह ने कहा कि जब जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की बात करनी होती है तो मन में पीड़ा होती है कि उनसे किस बात का बदला लिया जा रहा है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मुलाकात करनी थी, लेकिन कल आतिशी की मुलाकात को निरस्त कर दिया गया. संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुलाकात करने के लिए सभी नियमों के तहत आवेदन किया था. लेकिन उनकी मुलाकात मंगलवार को निरस्त कर दी गई.