हल्द्वानी: हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में गुलदार और बाघ का आतंक जारी है. इसी बीच शहर के लामाचोड़ क्षेत्र में एक बाघिन आम के एक बगीचे में अपने दो शावकों के साथ आराम फरमाती देखी गई. ऐसे में स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. बाघिन जिस इलाके में अपना डेरा जमाए है, वहां पर आसपास स्कूल और कॉलेज हैं, जिससे लोगों को अनहोनी होने का डर सता रहा है.
आम के एक बगीचे में बैठी बाघिन:बाघिन खुले खेत के बगीचे में आराम से बैठी है और उसके शावक धमाचौकड़ी मचाते नजर आ रहे हैं. आम के बगीचे में पानी का गुल होने पर बाघिन वहां पानी भी पी रही है. बाघिन और उसके शावकों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है. शोरगुल के बावजूद भी बाघिन वहां से हट नहीं रही है, जिससे इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन वो भी असहाय नजर आए.