देहरादून/हल्द्वानी: प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है. मकर संक्रांति 14 जनवरी की शुरुआत भारी ठंड के बीच हुई. लेकिन ठंड पर आस्था भारी पड़ रही है. लोग सुबह से ही नदी और गंगा स्नान के लिए जुट रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक हरिद्वार व उधम सिंह नगर में कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है.अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 23°C व 0 7°C के लगभग रहने की संभावना है. वहीं प्रदेश में बीते दिन बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लोगों की परेशानियों में इजाफा कर रहा है.
हल्द्वानी में आसमान में छाए बादल: हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. सड़कों पर कोहरा देखा जा रहा है, जिससे वाहनों की रफ्तार थम रही है. बीते दिन कुमाऊं मंडल में हुई बारिश के चलते ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं मंगलवार को पहाड़ों पर चटक धूप खिलने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा. जबकि, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें-हिल स्टेशन पर जाने का है प्लान, एंजॉय करना चाहते हैं बर्फबारी, तो इन बातों का रखें खास ख्याल