रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में राजधानी के सिल्ली और खिजरी विधानसभा में मतदान होना है. अंतिम चरण के मतदान को लेकर रांची पुलिस सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 13 नवंबर को हुए चार विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करवा कर रांची पुलिस अब अंतिम चरण के दो विधानसभा में मतदान की तैयारी में जुट गई है. रांची पुलिस का दावा है प्रथम चरण की तरह ही अंतिम चरण के चुनाव के लिए भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिससे आम लोग निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे.
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 20 नवंबर को होने वाले खिजरी और सिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. केंद्रीय बल भी प्रथम चरण के मतदान को संपन्न करवाकर लौट चुके हैं. अब उनकी तैनाती खिजरी और सिल्ली में की जा रही है. खिजरी और सिल्ली में 20 नवंबर को मतदान होना है. जिसे देखते हुए रांची के पुलिस कप्तान चदंन सिन्हा लगातार जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने का निर्देश दे रहे हैं.
सिल्ली और खिजरी में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए केंद्रीय बलों के साथ-साथ जिला बल के जवान भी तैनात रहेंगे. मतदान केंद्रों के आसपास ऊंची बिल्डिंग पर पुलिस के बंदूकधारी भी तैनात रहेंगे, जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं. सिल्ली और खिजरी दोनों को दस-दस सब जोन और छह जोन में बांट दिया गया है. छह जोन में डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे, जबकि दस सब जोन में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी मोर्चा संभालेंगे.
बॉर्डर पर नजर, बाहरी तत्वों का प्रवेश रहेगा वर्जित