झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: खिजरी और सिल्ली में होगा अंतिम चरण में मतदान, जानें कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

रांची जिले के खिजरी और सिल्ली विधानसभा सीट पर अंतिम चरण में चुनाव है. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर रांची पुलिस ने पूरी तैयारी की है.

silli-khijri-amid-tight-security-arrangements-ranchi
सुरक्षा का जायजा लेते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में राजधानी के सिल्ली और खिजरी विधानसभा में मतदान होना है. अंतिम चरण के मतदान को लेकर रांची पुलिस सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 13 नवंबर को हुए चार विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करवा कर रांची पुलिस अब अंतिम चरण के दो विधानसभा में मतदान की तैयारी में जुट गई है. रांची पुलिस का दावा है प्रथम चरण की तरह ही अंतिम चरण के चुनाव के लिए भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिससे आम लोग निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे.

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 20 नवंबर को होने वाले खिजरी और सिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. केंद्रीय बल भी प्रथम चरण के मतदान को संपन्न करवाकर लौट चुके हैं. अब उनकी तैनाती खिजरी और सिल्ली में की जा रही है. खिजरी और सिल्ली में 20 नवंबर को मतदान होना है. जिसे देखते हुए रांची के पुलिस कप्तान चदंन सिन्हा लगातार जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने का निर्देश दे रहे हैं.

जानकारी देते हुए रांची एसएसपी (ईटीवी भारत)
केंद्रीय बलों के साथ जिला बल के जवान रहेंगे तैनात

सिल्ली और खिजरी में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए केंद्रीय बलों के साथ-साथ जिला बल के जवान भी तैनात रहेंगे. मतदान केंद्रों के आसपास ऊंची बिल्डिंग पर पुलिस के बंदूकधारी भी तैनात रहेंगे, जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं. सिल्ली और खिजरी दोनों को दस-दस सब जोन और छह जोन में बांट दिया गया है. छह जोन में डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे, जबकि दस सब जोन में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी मोर्चा संभालेंगे.

बॉर्डर पर नजर, बाहरी तत्वों का प्रवेश रहेगा वर्जित

रांची एसएसपी चदंन कुमार सिन्हा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए रांची से लगने वाली दूसरे राज्यों की सीमाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है. डिमाइनिंग का काम भी पूरा किया जा चुका है. दूसरे राज्यों की पुलिस के सहयोग से लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है और इस इलाके में पूर्व में नक्सली गतिविधियां भी अक्सर होती रही है. हालांकि अब इस इलाके में नक्सलियों का प्रभाव न के बराबर रह गया है फिर भी एहतियातन इलाके में पुलिस लगातार नजर रखे हुए हैं.

हर तरह का एहतियात बरतने के निर्देश

रांची एसएसपी ने यह भी बताया कि वोटिंग के दौरान किसी भी बाहरी तत्वों का मतदान केंद्र पर जाना वर्जित रहेगा. जिनके पास वोटर कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र होगा, वही मतदान केंद्र तक पहुंच पाएंगे. सिल्ली और खिजरी इलाके में पड़ने वाले सभी होटल और लॉज में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि कोई भी अवांछित तत्व वहां रुक कर गड़बड़ी ना फैला सके.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: चुनौतियों के बीच घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराकर चुनाव आयोग ने ली राहत की सांस

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के चुनाव को लेकर खूंटी और रांची पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 अवैध कैश को लेकर यूनिवर्सिटी और अस्पताल में सर्च अभियान

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details