उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में टाइगर: सांड का शिकार, गांव के पास मिला शव, ग्रामीण घरों में दुबके - TIGER IN LUCKNOW

लखनऊ में बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा. वन विभाग की टीम की तलाश जारी.

लखनऊ में बाघ.
लखनऊ में बाघ. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 7:44 AM IST

लखनऊ : वन विभाग के लिए टाइगर बड़ी चुनौती बन चुका है. लखनऊ के मलिहाबाद-काकोरी बॉर्डर पर टाइगर ने सांड पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. सड़क किनारे होने के कारण वह शिकार छोड़ कर भाग गया है. बाघ ने इससे पहले नीलगाय का शिकार किया था. दूसरी ओर बाघ का एक फोटो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वह धूप सेंकता नजर आ रहा है. इसके अलावा बाघ लगातार गांवों की ओर रुख कर रहा है. हालांकि की मानव पर हमला नहीं किया है. बहरहाल जंगल से सटे गांवों में कर्फ्यू जैसा माहौल है. शाम होते ही गलियों में सन्नाटा पसर जाता है. लोग शाम ढलते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं.

लखनऊ के रहमान खेड़ा में रह रहा बाघ वन विभाग की टीम को लगातार चकमा दे रहा है. बाघ पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने CISH के चौथे ब्लॉक में एक मचान बनाया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वॉच टॉवर पर शाम 4 से 9 बजे तक और सुबह 4 से 6 तक वन विभाग की टीम पशु चिकित्सक नासिर के साथ रहेगी. बाघ को ट्रैप करने के लिए कानपुर व लखनऊ के प्राणी उद्यान के वेटनरी डाॅक्टरों को भी बुलाया गया है. इसके अलावा बेहता नाला व जंगल से सटे गांवों की तरफ पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. बावजूद इसके बाघ वन विभाग की टीम के हत्थे नहीं आ रहा है.

बाघ का जारी फोटो. (photo Credit : ETV Bharat Photo Credit : ETV Bharat)

डीएफओ ने बताया कि बाघ ने मीठेंगर गांव के पास अब नया शिकार किया है. उसने सांड़ पर हमला कर उसको मार दिया है. सांड़ के शरीर पर बड़े निशान मिले हैं. बाघ ने ही सांड़ को मारा है, लेकिन सड़क किनारे होने के कारण वह उसे खा नहीं पाया. बता दें, इससे पहले बाघ ने 12 दिसंबर को कटौली गांव में नील गाय का शिकार किया था. रहमान खेड़ा में बाघ का एक फोटो भी वायरल हो रहा है. जिसमे वह धूप सेंकता नजर आ रहा. बताया जा रहा है कि फोटो जंगल किनारे का है. फोटो किसी राहगीर ने कैमरे में कैद किया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बाघ की दहाड़ से दहशत में ग्रामीण, खेत में पैरों के निशान मिलने का दावा - LUCKNOW TIGER ROARING IN VILLAGE

यह भी पढ़ें : लखनऊ के गांवों में बाघ की चहलकदमी से दहशत, सर्च ऑपरेशन जारी; ग्रामीणों को किया अलर्ट - TIGER IN LUCKNOW

ABOUT THE AUTHOR

...view details